जुबिली न्यूज डेस्क
सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर के छोटे बेटे अरुण राजभर की शादी के रिसेप्शन पर मंगलवार को भाजपा नेताओं समेत दिग्गजों ने शिरकत की। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी मंगलवार दोपहर कैबिनेट मंत्री गिरीश यादव के साथ पैतृक गांव फत्तेहपुर पहुंचे। ओपी राजभर को बेटे की शादी की बधाई और नवदंपत्ति को आशीर्वाद दिया।
वाराणसी में सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने छोटे बेटे अरुण राजभर की शादी में मंगलवार दोपहर से दिग्गजों का जुटान शुरू हो गया। BJP प्रदेशाध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के साथ मंत्री गिरीश चौधरी ने कार्यक्रम में शिरकत की।
ये भी पढ़ें-जयमाला के बाद मंडप से प्रेमी संग फुरार हुई दुल्हन, दूल्हे ने उठाया ये कदम
नव दंपत्ति से संवाद भी किया और शुभकामनाएं दी। सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत कई बड़े नेता शाम को आशीर्वाद समारोह में सिंधौरा पहुंचेंगे। इसके अलावा अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं, अधिकारियों के भी पहुंचने की संभावना को लेकर खास इंतजाम किया गया है।
जानें अरुण की पत्नी के बारें में
गाजीपुर सादात के सरदरपुर की रहने वाली निकिता राजभर और अरुण का शादी के बाद मंगलवार को बहूभोज कार्यक्रम चल रहा है। अरुण की पत्नी निकिता वाराणसी के धीरेंद्र महिला महाविद्यालय से बीबीए कर रही हैं। निकिता राजभर मूल रूप से गाजीपुर के सादात थाना क्षेत्र के सरदरपुर गांव की रहने वाली हैं। उनके पिता कैलाश राजभर झारखंड के पिपरवार प्रोजेक्ट बचरा चतरा में स्थित कोल इंडिया में कार्यरत हैं। पिता कैलाश ने बताया कि निकिता की प्रारम्भिक शिक्षा से लेकर स्नातक तक की शिक्षा डीएवी स्कूल बचराचतरा झारखंड से हुई है। निकिता एथलेटिक्स की भी खिलाड़ी हैं।
ये भी पढ़ें-इस एक्टर संग तम्नना ने कंफर्म किया रिश्ता, वायरल हुआ Kissing वीडियो
पीएम मोदी भेज चुके बधाई संदेश
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों ही ओपी राजभर को बधाई संदेश भेजा था। कार्ड में लिखा कि अरुण और निकिता के विवाह का निमंत्रण पत्र पाकर प्रसन्नता हुई। परिवार की खुशी में शामिल करने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद। इसके साथ ही अरुण और निकिता को नवजीवन के शुभारम्भ की बधाई देकर यह भी लिखा कि शुभ लग्न की बेला में जीवन में खुशियों की सौगात लाए। इसी कामना के साथ नव दंपती को दीर्घ, सुखद और सौभाग्य पूर्ण जीवन के लिए शुभकामनाएं और आशीष।