- पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा-वायरस से लडऩे के लिए गोमूत्र पीएं
जुबिली न्यूज डेस्क
कोरोना संक्रमण से बचने के लिए हर कोई तरह-तरह के उपाय बता रहा है। कोई आयुर्वेद के नुस्खे बता रहा है तो कोई होमियोपैथ। एलोपैथ में तो आए दिन कंपनियां कोरोना के इलाज के लिए दवा लेकर आ रही हैं। इसी कड़ी में पश्चिम बंगाल के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कोरोना उसे बचने के लिए सलाह दी है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने अपने एक बयान में कहा है कि गोमूत्र पीने से शरीर की वायरस से लडऩे की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। सोशल मीडिया पर घोष का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है, जिसमें एक बैठक के दौरान वह लोगों को घरेलू चीजों की अहमियत बता रहे हैं। वह लोगों से यह भी कह रहे हैं कि गोमूत्र पीने से लोग स्वस्थ रहते हैं।
ये भी पढ़े: न्याय मांगने गई दुष्कर्म पीड़िता ही भेज दी गई जेल
ये भी पढ़े: महिला अधिकारी का मुख्यमंत्री पर आरोप, कहा-ड्रग तस्कर को छोड़ने के लिए…
ये भी पढ़े: तो विकास दुबे ने नहीं कब्जाई किसी की जमीन?
वीडियो में घोष कह रहे हैं कि “यदि मैं आपसे गाय की बात करूं तो बहुत से लोग इससे असहज हो जाएंगे। गधे कभी भी एक गाय की अहमियत नहीं समझेंगे। यह भारत है, भगवान श्रीकृष्ण की धरती, यहां हम गाय की पूजा करते हैं। हमें स्वस्थ रहने के लिए गोमूत्र पीना चाहिए। जो शराब पीते हैं वो कैसे एक गाय की अहमियत को समझेंगे।”
इससे पहले भी घोष ऐसी बयानबाजी कर चुके हैं। बीते साल नवंबर में भी दिलीप घोष ने अपने एक बयान में कहा था कि गाय के दूध में सोना होता है। घोष के बयान के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया था। उससे पहले भी घोष ने कहा था कि गोमूत्र पीने में कोई परेशानी नहीं है। उन्होंने कहा था कि वह खुद गोमूत्र का सेवन करते हैं।
ये भी पढ़े: देश के 640 जिलों में से 627 जिले कोरोना की चपेट में
ये भी पढ़े: तो क्या सचिन को फिर गले लगायेंगे राहुल ?
ये भी पढ़े: पिछले 24 घंटे में कोरोना के 34,884 नए केस आए सामने
एक ओर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष कोरोना से बचने के लिए गौमूत्र पीने की सलाह दे रहे हैं तो दूसरी ओर कोरोना महामारी को लेकर वह ममता सरकार के प्रति हमलावर भी हैं।
हाल ही में घोष ने कहा था कि इस समय कोरोना से लडऩे का समय है लेकिन वह (सीएम ममता बनर्जी) राज्यपाल और केन्द्रीय पुलिस से लड़ रही हैं। उनके गुंडे हमारे पार्टी कार्यकर्ताओं की हत्या कर रहे हैं। ममता राज में विधायक भी सुरक्षित नहीं हैं।