जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। देश में इस वक्त चुनावी माहौल चल रहा है। दरअसल इस साल देश के कई राज्यों में विधान सभा चुनाव होना है। इसको लेकर राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है।
जहां बीेजेपी को रोकने के लिए कांग्रेस लगातार विपक्षी एकता को मजबूत करने की बात कर रही है तो बीजेपी मोदी के सहारे कई राज्यों में फिर से सत्ता में वापसी का सपना पाल रखा है।
इस वक्त सबसे नजदीक कर्नाटक विधान सभा चुनाव है। इसको लेकर बीजेपी से लेकर कांग्रेस ने अपनी सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं।
कर्नाटक में विधान सभा चुनाव में अब बेहद कम दिन रह गए है। ऐसे में बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है। वहीं कांग्रेस भी लगातर कर्नाटक में सक्रिय है और बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने की बात कह रही है। कर्नाटक में विधान सभा चुनाव दस मई को है।
ऐसे में कर्नाटक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बेंगलुरु में मेगा रोड शो जारी है। इतना ही नहीं विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार चरम पर पहुंच चुका है। इसी के तहत पीएम मोदी भी दम-खम के साथ कर्नाटक के बेंगलुरु में मेगा रोड शो कर रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी के निशाने पर कांग्रेस पार्टी है।
पीएम मोदी का काफिला 13 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेंगा। कहा जा रहा है कि इस दौरान 10 लाख से ज्यादा लोगों को पीएम मोदी के रोड शो में शामिल हो सकते हैं। इसके बाद प्रधानमंत्री का रोड शो 7 मई को भी होगा। राज्य में एक चरण में 10 मई को मतदान होगा। नतीजे 13 मई को आ जायेंगे।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi holds a roadshow in Bengaluru, ahead of Karnataka elections #Karnatakaelections pic.twitter.com/IvYZ07q8mX
— ANI (@ANI) May 6, 2023
- नोटिफिकेशन की तारीख 13 अप्रैल
- नामांकन की आखिरी तारीख 20 अप्रैल
- नामांकन की स्क्रूटनी 21 अप्रैल
- नामांकन वापस लेने की तारीख 24 अप्रैल
- मतदान 10 मई
- नतीजे 13 मई
2018 में किसे कितना मिला था वोट?
- कुल सीटें: 224, बहुमत- 123
- पार्टी सीटें वोट%
- बीजेपी 104 36.35
- कांग्रेस 80 38.14
- जेडीएस 37 18.3
- अब देखना होगा कि कर्नाटक में किसी सरकार बनती है।