जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भले ही इस वक्त बीजेपी की सरकार हो लेकिन लोकसभा चुनाव में उसे उम्मीद के मुताबिक जीत नहीं मिली।
लोकसभा चुनाव की 90 सीटों पर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने मिलकर बीजेपी को पूरी तरह से रोक दिया और कुल 43 सीट जीतकर परचम लहराया।
ऐसे में बीजेपी कैसे हारी, इसको लेकर पार्टी में मंथन शुरू हो गया है और हार के क्या कारण रहे है, इसको लेकर बीजेपी के अंदर चर्चा हो रही है जबकि फैजाबाद लोकसभा की सीट भी बीजेपी के हाथ से निकल गई। अयोध्या में मिली हार इसलिए चर्चा में है क्योंकि बीजेपी ने राममंदिर बनाने का श्रेय लेने में कोई कसर नहीं छोड़ी लेकिन इसके बावजूद बीजेपी को वहां की जनता ने पूरी तरह से नकार दिया।
इस बीच अयोध्या में बीजेपी की हार को लेकर हुई समीक्षा बैठक में अयोध्या के जिलाधिकारी और हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास की तीखी नोक झोंक हो गई। इस दौरान योगी सरकार के दो मंत्री भी वहां मौजूद थे।
मामला यहीं पर खत्म नहीं हुआ बल्कि इस पूरे विवाद के बाद महंत राजू दास के गनर को हटा दिया गया। वहीं इस पूरे मामले पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने बड़ा बयान देते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है लेकिन उन्होंने इस दौरान बीजेपी का नाम नहीं लिया है लेकिन बीजेपी पर तंज जरूर किया है। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बिना किसी का नाम लिए एक्स पर एक पोस्ट कर लिखा, “उप्र भाजपा अपनी हार का बदला अयोध्या के साधु-संतों से न ले। जो सच में सज्जन है उनकी सुरक्षा की समीक्षा करके सुरक्षा प्रदान की जाए। “
अखिलेश यादव ने महंत के गनर हटाए जाने को लेकर बीजेपी पर हमला बोला और कहा कि बीजेपी अयोध्या के साधु-संतों से बदला न ले। महंत के गनर हटाए जाने पर अखिलेश यादव ने कहा कि जो सच में सज्जन हैं उनकी सुरक्षा की समीक्षा करके सुरक्षा प्रदान की जाए।
बता दें कि बीजेपी को यूपी मिली बड़ी पराजय की वजह से पार्टी के शीर्ष नेता भी काफी परेशान है और हार की वजह तलाशी जा रही है ताकि आने वाले दिनों में इस तरह का प्रदर्शन फिर न दोहराया जाये।