न्यूज डेस्क
लोकसभा चुनाव को लेकर काग्रेंस और सपा-बसपा गठबंधन ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। बीजेपी सोमवार को अपना घोषणापत्र जारी करेगी।
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह समेत पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे। बीजेपी ने पिछली बार की तरह इस बार भी इसे संकल्प पत्र नाम दिया है। वहीं, बता दें कि पहले चरण के मतदान में अब सिर्फ तीन दिन ही शेष हैं।
जानकारी के अनुसार, बीजेपी के संकल्प पत्र में किसानों और राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे मुद्दों पर जोर रहेगा। इसके साथ ही पार्टी युवाओं के विकास से जुड़े मुद्दों को लेकर भी कई ऐलान कर सकती है।
इसके अलावा बीजेपी अपने संकल्प पत्र में गौरक्षा, कालाधन, राम मंदिर, कश्मीर में 370 जैसे मुद्दो को जगह दे सकती है।
वहीं, बीजेपी इस घोषणापत्र में अपने बीते पांच साल के कामकाज की प्रोग्रेस रिपोर्ट भी पेश कर सकती है। रोजगार और स्वरोजगार के अवसरों की रूपरेखा भी सामने रखेगी।
राजनाथ की अगुवाई में तैयार हुआ मेनिफेस्टो
आपको बता दें कि लोकसभा चुनावों के लिए गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में पार्टी ने संकल्प पत्र (घोषणा पत्र) समिति बनाई थी। इसके तहत देशभर से करीब 7500 सुझाव पेटियों, 300 रथों एवं इलेक्ट्रानिक माध्यमों से सुझाव प्राप्त किए गए।
ओडिशा का संकल्प पत्र जारी
ओडिशा विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने रविवार को अपना संकल्प पत्र जारी किया था। इसमें भ्रष्टाचार मुक्त सरकार, किसानों, महिलाओं और आदिवासियों के लिए कई वादे किये है। नाबालिगों के साथ दुष्कर्म के मामले में दोषियों को फांसी की सजा का प्रावधान करने की बात भी कही गई।
छात्राओं को मिलेगा दोपहिया वाहन
इसके अलावा बीजेपी ने स्कूल में प्रतिभाशाली छात्राओं के लिए दोपहिया वाहन देने की योजना का वादा भी किया है। ओडिशा में विधानसभा और लोकसभा चुनाव एक साथ चार चरणों में होंगे। 147 विधानसभा और 21 लोकसभा सीटों पर मतदान 11 अप्रैल से शुरू होगा।
वहीं, प्रधानमंत्री मोदी 26 अप्रैल को वाराणसी से नामांकन भरेंगे। इससे पहले वे जुलूस भी निकालेंगे। जिसमें अमित शाह, राजनाथ सिंह समेत कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे।
बताते चलें कि इस बार लोकसभा चुनाव 2019 में सात चरण में मतदान होना है, पहले चरण के लिए 11 अप्रैल को मतदान होना है। जिसमें देश के 20 राज्यों की कुल 91 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार नौ तारीख को शाम 5 बजे थम जाएगा।