जुबिली स्पेशल डेस्क
बीजेपी और कांग्रेस इन दिनों चीन मुद्दे को लेकर आमने-सामने है। राहुल गांधी लगातार बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं और आगाह कर रहे हैं कि अगर भारत ने कोई कदम नहीं उठाया तो चीन और भारत के बीच जंग के खतरे से इनकार नहीं किया जा सकता है।
अब बीजेपी ने राहुल गांधी को तगड़ा जवाब दिया है। इतना ही नहीं चीन मामले पर राहुल गांधी को बीजेपी घेरते हुए कहा है कि उनका बयान भारतीय सेना का मनोबल गिरा सकता है।
इसके आलावा उनके परदादा पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू पर कटाक्ष किया. बीजेपी प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि यह उनके परदादा नेहरू का भारत नहीं है, जो सोते समय चीन से 37,242 वर्ग किमी हार गए।
राहुल गाँधी ने क्या कहा
शुक्रवार को अपनी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के 100 दिन पूरी होने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए, राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है और भारत सरकार इस पर सो रही है और खतरे की अनदेखी कर रही है।
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा, “राहुल गांधी को लगता है कि चीन के साथ निकटता होनी चाहिए। अब, उन्होंने इतनी निकटता विकसित कर ली है कि उन्हें पता है कि चीन क्या करेगा।”
भारत और चीन के बीच 1962 के युद्ध का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, “अपनी यात्रा के दौरान, राहुल गांधी ने देश में भ्रम फैलाने और भारतीय सैनिकों को हतोत्साहित करने के लिए भारतीय सुरक्षा और सीमावर्ती क्षेत्रों के बारे में टिप्पणी की है. यह उनके परदादा नेहरू का भारत नहीं है, जो सोते समय चीन से 37,242 वर्ग किमी हार गए।”
उन्होंने कहा कि गांधी को खुद को “फिर से लॉन्च” करने के लिए “राष्ट्रीय सुरक्षा के बारे में गैर-जिम्मेदाराना टिप्पणी” नहीं करनी चाहिए।
चीन के हाथों जमीन गंवाने के बाद अब उन्हें लगता है कि चीन के साथ निकटता होनी चाहिए, और उन्होंने चीन के साथ इतनी निकटता विकसित कर ली है कि उन्हें पता है कि चीन क्या करेगा।”