Wednesday - 30 October 2024 - 7:07 AM

BJP ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, आडवाणी का टिकट कटा, देखें पूरी लिस्ट

मोदी वाराणसी, शाह गांधीनगर से लड़ेंगे चुनाव

पॉलीटिकल डेस्क 

नई दिल्ली। लोकेसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने लम्बे इंतेजार के बाद आखिरकार होली के दिन गुरुवार की शाम को अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। बीजेपी की सूची पर गौर किया जाये तो इसमें कई चौंकाने वालों के नाम नजर आ रहा है जबकि कई बड़े नेताओं के टिकट भी काट दिया गया है। पीएम मोदी एक बार फिर बनारस से ताल ठोंकते नजर आयेगे जबकि राजनाथ सिहं एक बार लखनऊ से अपनी दावेदारी पेश करेंगे। बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह गांधीनगर से चुनाव लड़ेंगे , वहीं बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी नागपुर से चुनावी मैदान में अपनी दावेदारी पेश करते दिखेंगे। बीजेपी ने इस बार पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण अड़वानी का टिकट काट दिया है।

उत्तर प्रदेश के उम्मीदवार

  • वाराणसी से पीएम नरेंद्र मोदी
  • लखनऊ से राजनाथ सिंह
  • सहारनपुर से राघव लखनपाल
  • बिजनौर से कुंवर भरतेंद्र सिंह
  • संभल से परमेश्वर लाल सैनी
  • अमरोहा से कंवल सिंह तंवर
  • अलीगढ़ से सतीश कुमार गौतम
  • आगरा से एसपी सिंह बघेल
  • फतेहपुर सीकरी से राज कुमार चाहेर
  • ऊना से धर्मेंद्र कुमार
  • खिरी से अजय कुमार मिश्रा
  • हरदौई से जय प्रकाश रावत
  • मिश्रिख से अशोक रावत
  • मोहनलाल गंज कौशल किशोर
  • मुजफ्फरपुर से संजीव बालियान
  • मुरादाबाद से कुंवर सर्वेश कुमार
  • मेरठ से राजेंद्र अग्रवाल
  • बागपत से डॉ सत्यपाल सिंह 
  • गाजियाबाद से वीके सिंह
  • गौतम बुद्ध नगर से महेश शर्मा
  • मथुरा से हेमा मालिनी
  • एटा राजीव सिंह
  • शाहजहांपुर से अरुण सागर
  • बदायूं से संघमित्रा मौर्य 
  • बरेली से संतोष कुमार गंगवार
  • सीतापुर से राजेश वर्मा
  • हरदोई से जयप्रकाश रावत
  • उन्नाव से साक्षी महाराज
  • गांधीनगर से लालकृष्ण आडवाणी की जगह अमित शाह को मैदान में उतराने का फैसला किया है

  • गौतमबुद्ध नगर से महेश शर्मा, बागपत से सत्यपाल सिंह और मेरठ से राजेन्द्र अग्रवाल को टिकट मिला। हालांकि अभी भी कई बड़े और नेताओं के टिकट कटने का आसार नजर आ रहे हैं। साक्षी महाराज उन्नाव से चुनाव लड़ेंगे।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com