जुबिली न्यूज डेस्क
भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच जुबानी जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। दिल्ली में आबकारी नीति में हुए कथित घोटाले को लेकर बीजेपी और सत्ताधारी आम आदमी पार्टी दोनो एक दूसरे पर जमकर हमला बोल रहे है। इसी कड़ी में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला। उन्होंने केजरीवाल सरकार को शराब कमिशन घोटाले का पर्याय करार दिया।
बता दे कि संबित पात्रा एक बड़ा खुलासा किया है। इसके साथ ही एक वीडियो दिखाते हुए कहा कि स्टिंग मास्टर का स्टिंग हो गया है। उन्होंने दावा किया कि ‘इस स्टिंग ऑपरेशन के वीडियो में दिख रहा है कि अरविंद केजरीवाल ने कैसे अपने दोस्तों से दलाली ली।
दिल्ली से बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने इस कथित स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, ‘खुल गई अरविंद केजरीवाल के शराब घोटाले की पोल! शराब मंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा किए गए शराब घोटाले में आरोपी के पिता कुलविंदर मारवाह ने स्टिंग ऑपरेशन में कहा है कि केजरीवाल खुद बचने के लिए दूसरों को नहीं फंसा सकते। कमीशन वगेराह सब केजरीवाल के साथ तय हुआ था।
ये भी पढ़ें-Video : महिला सब इंस्पेक्टर ने बुजुर्ग ससुर का कर दिया ये हाल
बता दे कि पात्रा ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया पर शराब घोटाले में अपने साथियों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘पहली बार 80 फ़ीसदी प्रॉफ़िट अपने दोस्तों की जेब में डाल दिया और अपना कमिशन अपने पास रख लिया। ब्लैक लिस्टेड कंपनियों को बुला बुलाकर ठेके दिए। मैं अपील कारना चाहता हूं बीजेपी के मंच से, जिन्होंने केजरीवाल और मनीष को पैसा भेजा है। ये वीडियो बनाकर डालिए … डरिए मत सीबीआई के सामने जाइए… देश के पैसे के लिए आप आज क़ानून का साथ दीजिए। अब खुल गई AAP के शराब घोटाले की पोल! शराब घोटाले के आरोपी नंबर 13 के पिता की ये विडियो बता रही है कि कैसे घोटाला किया गया है, कैसे पैसा बांटा गया है।
ये भी पढ़ें-दुल्हन वर्जिनिटी टेस्ट में हुई फेल, तो खाप ने सुनाई ऐसी सजा…