Wednesday - 30 October 2024 - 6:04 PM

BJP ने जारी की केंद्रीय पदाधिकारियों की लिस्ट, यूपी से 9 नेताओं को मिली जगह

जुबिली न्यूज डेस्क

भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय पदाधिकारियों की घोषणा कर दी है. इस घोषणा के साथ पार्टी ने राष्ट्रीय उपाध्यक्षों, राष्ट्रीय महामंत्रियों, राष्ट्रीय सह- संगठन महामंत्रियों, राष्ट्रीय सचिव और कोषाध्यक्ष के नामों का ऐलान कर दिया है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा जारी की गई केंद्रीय पदाधिकारियों की लिस्ट में 13 राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और 8 राष्ट्रीय महामंत्री हैं. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के पूर्व वाइस चांसलर तारिक मंसूर और केरल के अब्दुल्ला कुट्टी को बीजेपी ने पार्टी का नया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया है.

रमन सिंह और वसुंधरा राजे को मिली जगह

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को भी बीजेपी ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष घोषित किया है. राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को भी केंद्रीय संगठन में जिम्मेदारी देते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है. बीजेपी ने बीए एल संतोष को राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बनाया है. इस लिस्ट में पार्टी के नए 13 राष्ट्रीय सचिवों के नाम भी हैं. बीजेपी के 13 राष्ट्रीय उपाध्यक्षों में से तीन छत्तीसगढ़ से हैं.  उनके अलावा छत्तीसगढ़ से सांसद सरोज पांडेय और लता उसेंडी को भी बीजेपी ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का दर्जा दिया है.

देखें लिस्ट में किसे मिली जगह

यूपी के एमएलसी तारिक मंसूर भी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बने

सांसद रेखा वर्मा भी बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनी

सांसद अरुण सिंह राष्ट्रीय महामंत्री बने

सांसद राधामोहन अग्रवाल राष्ट्रीय महामंत्री बने

बीएल संतोष बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बने रहेंगे

लखनऊ के शिव प्रकाश राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री बने

सांसद सुरेंद्र सिंह नागर बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव बने

यूपी से राजेश अग्रवाल राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बने

किसे क्या मिली जगह

मध्य प्रदेश से सौदान सिंह ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की सूचि में जगह बनाई है. उत्तर प्रदेश से तारिक मंसूर के अलावा, सांसद लक्ष्मीकांत बाजपाई और रेखा वर्मा को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है. झारखंड के पूर्व सीएम रघुबर दास भी बीजेपी के नए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बने हैं. ओडिशा से बैजयंत पांडा और नागालैंड से एम चौबा एओ को भी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है. बीजेपी ने इस बार दो मुस्लिम नेताओं को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया है. तारिक मंसूर के अलावा केरल से अब्दुल्ला कुट्टी का नाम भी बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्षों की सूची में है.

ये भी पढ़ें-सपा-रालोद में बीजेपी की बड़ी सेंधमारी, विधायकों समेत कई नेता करेंगे ज्वाइन!

बता दे कि बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में यूपी के पदाधिकारियों को सबसे ज्यादा स्थान मिला है.  यूपी से 9 नेताओं को मिली राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जगह मिली है.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com