Monday - 28 October 2024 - 11:53 PM

बीजेपी ने MCD चुनाव के लिए जारी की दूसरी लिस्ट, जानें किसे कहां से मिला टिकट

जुबिली न्यूज डेस्क

MCD Election: भारतीय जनता पार्टी ने एमसीडी चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 18 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. बता दें कि 4 दिसंबर को चुनाव के लिए वोटिंग होने जा रही है और नतीजे 7 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.  इससे पहले 12 नवंबर को पार्टी ने पहली लिस्ट जारी की थी।

इन उम्मीदवारों और वार्डों के नाम हैं शामिल

बता दे कि बीजेपी ने दूसरी लिस्ट में रानी बाग, कोहाट एन्कलेव, शकरपुर, त्रिनगर, कुरेशनगर, पहाड़गंज, रघुवीर नगर, राज नगर, दरियागंज, संगम विहार सी, संगम विहार बी, श्रीनिवासपुरी, मीठापुर, जैतपुर, मयूर विहार फेज-1, मौजपुर, ब्रह्मपुरी, यमुना विहार के तहत आने वाले 18 वार्डों के उम्मीदवारों का ऐलान किया है. इनमें क्रमश: ज्योति अग्रवाल, रवि हंस, किशन बेमाड, मीनू गोयल, शमीना राजा, श्रा मनीष चड्डा, उर्मिला गंगवाल, अरुणा रावत, ललित भामरी,नीरज गुप्ता, सविता देवी, राजपाल सिंह, गुड्डी चौधरी,रचना मिश्रा, प्रेमा देवी,  अनिल गौर,  कविता शर्मा, मोद गुप्ता के नाम शामिल हैं.

इससे पहले जारी की थी पहली लिस्ट

इससे पहले बीजेपी ने शनिवार को 232 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी. पार्टी ने एक बयान में कहा कि इन उम्मीदवारों में 126 महिलाएं, तीन मुस्लिम, सात सिख और नौ पूर्व महापौर शामिल हैं. शेष 18 उम्मीदवारों की घोषणा बाद में की जाएगी, जिसकी घोषणा अब कर दी गई है.

ये भी पढ़ें-आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर चलती बस में लगी आग, 17 यात्रियों ने बचाई जान

आपको बता दे कि यह पहली बार है जब बीजेपी ने किसी भी चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों को धार्मिक और जातिगत रूप से वर्गीकृत किया है. हर्ष मल्होत्रा ने बताया कि 23 पंजाबियों, 21 वैश्यों, 42 ब्राह्मणों, 34 जाटों, 26 पूर्वांचलियों, 22 राजपूतों, 17 गुर्जरों, 13 जाटवों, नौ वाल्मीकियों, नौ यादवों, एक सिंधी और दो उत्तराखंडियों से टिकट दिया गया है. उन्होंने कहा, ‘उम्मीदवारों में सात सिख, तीन मुस्लिम और जैन समुदाय का एक उम्मीदवार भी शामिल है.

ये भी पढ़ें-लिव इन में खौफनाक कत्ल, 35 टुकड़े, दिल्ली के अलग-अलग ठिकानों में फेंका

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com