कोलकाता। पश्चिम बंगाल में होने वाले विधान सभा चुनाव में रोचक मुकाबला देखने को मिल रहा है। बीजेपी वहां पर अपनी सरकार बनाने का सपना देख रही है तो दूसरी ममता बनर्जी का दावा कही से कम नजर नहीं आ रहा है। हालांकि ममता की पार्टी तृणमूल कांग्रेस में इस समय उठापटक देखने को खूब मिल रही है। हाल में कई बड़े नेताओं ने ममता का साथ छोड़ बीजेपी में शामिल हुए है।
ऐसे में बीजेपी लगातार वहां पर अपनी सरकार बनाने के लिए कड़ी मेहनत करती नजर आ रही है। इसी क्रम में बीजेपी ने रविवार की शाम को अपना संकल्प पत्र जारी भी कर दिया है। इस संकल्प पत्र में कई बड़े वादे किये गए है।
अमित शाह ने इस अवसर पर कहा कि हमारा मकसद सोनारा बांग्ला बनाना है। इस संकल्प पत्र में सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण, पहली कैबिनेट मीटिंग में सीएए लागू करने की बात कही गई है।
सोनार बांग्ला संकल्प पत्र के मूल बिंदू-
– राज्य सरकार की सभी नौकरियों में महिलाओं को 33% आरक्षण
– पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिलेगा साथ ही 75 लाख किसानों को जो 18 हजार रुपये तीन साल से जो ममता दीदी ने नहीं पहुंचाया है वो सीधे किसानों को बैंक अकाउंट में देंगे। pic.twitter.com/x82GRk2Thx
— BJP LIVE (@BJPLive) March 21, 2021
- संकल्प पत्र में क्या-क्या है खास बात
- बीजेपी ने कहा है कि बंगाल में बीजेपी की सरकार बनती है तो सरकारी नौकरियों में 33 फीसदी रिजर्वेशन महिलाओं को रिजर्वेशन देंगे।
- इसके साथ ही बीजेपी सरकार पहली कैबिनेट बैठक में नागरिकता संशोधन कानून को लागू किया जायेगा।
- इसके आलावा में इसमें किसानों को लेकर भी बड़ी बात कही गई है। प्रत्येक साल किसानों को सरकार से छह हजार रुपये मिलते हैं अब उसमें राज्य सरकार के 4 हजार रुपये जोड़कर दिए जाएंगे।
- मत्स्य पालकों को हर वर्ष 6 हजार रुपये देने की बात कही गई है।
- इसके आलावा तीन नए एम्स की स्थापना करने की बात कही गई है।
- मुख्यमंत्री शरणार्थी योजना के तहत प्रत्येक शरणार्थी परिवार को पांच साल तक DBT से 10 हजार रुपए प्रतिवर्ष दिए जाएंगे. पहली कैबिनेट मीटिंग में तय करेंगे कि बंगाल के हर गरीब को आयुष्मान भारत योजना का लाभ पहुंच पाए. हमने तय किया है कि व्यक्ति क्या, परिंदा भी पर न मार पाए, इस तरह की सीमा सुरक्षा की व्यवस्था हम करेंगे
- पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिलेगा. साथ ही 75 लाख किसानों को जो 18 हजार रुपये तीन साल से जो ममता दीदी ने नहीं पहुंचाया है वो सीधे किसानों को बैंक अकाउंट में देंगे
बीजेपी का संकल्प पत्र अमित शाह ने जारी किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि सोनार बांग्ला के सपने पर है संकल्प पत्र। हालांकि उन्होंने एक बार फिर दोहराया है कि बीजेपी सरकार संकल्प पत्र पर चलती है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी संकल्प पत्र को अहम स्थान देती है।
अमित शाह की माने तो कई सालों से संकल्प पत्र महज एक प्रक्रिया बनकर रहता है लेकिन जब से बीजेपी सत्ता में आने लगी है तब से संकल्प पत्र का महत्व बढऩे लगा है। इसका सबसे बड़ा कारण है कि बीजेपी सरकारें बनने के बाद ही संकल्प पत्र पर सरकारें चलने लगी हैं। इस घोषणा पत्र का मुख्य विचार सोनार बांग्ला का निर्माण करना है।