जुबिली न्यूज डेस्क
आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप पर बीजेपी की भी प्रतिक्रिया आ गई है. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉक्टर सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, “खबरों में बने रहने के लिए आम आदमी पार्टी अक्सर विचित्र प्रकार के बयान देती रहती है और ये बयान उसी श्रृंखला का मजेदार और रहस्य उद्घाटन करने वाला बयान है. इसलिए एक बात उनसे अनजाने में साफ़ हो गई कि उन्होंने दिल्ली चुनाव में अपनी पराजय स्वीकार कर ली है.”
“इससे एक बात तो साबित हो जाती है कि दिल्ली की जनता को अच्छी तरह याद होगा कि मात्र छह महीने पहले ये (कांग्रेस और आप) इंडिया गठबंधन के रूप में साथ में चुनाव लड़े थे. अब साफ़ दिखाई देता है कि ये तथाकथित मोहब्बत की दुकान में जितने भी किरदार थे, एक-दूसरे के ख़िलाफ़ कितनी नफ़रती और ज़हर भरी बातें अपने दिल में रखे हुए हैं.”
कांग्रेस के साथ गठबंधन में नहीं रहा जा सकता
इससे पहले दिल्ली की सीएम आतिशी ने गुरुवार को ये दावा किया कि कांग्रेस के प्रत्याशी संदीप दीक्षित और फरहाद सूरी के चुनावी प्रचार की फंडिंग बीजेपी कर रही है. उन्होंने कांग्रेस पर बीजेपी के साथ दिल्ली चुनाव लड़ने के आरोप भी लगाए हैं. साथ ही ये भी कहा है कि कांग्रेस पार्टी ने अगर अपने नेता अजय माकन के ख़िलाफ़ अगले 24 घंटे में एक्शन नहीं लिया तो इंडिया गठबंधन के दलों से इस बारे में बात की जाएगी. उन्हें कहा जाएगा कि कांग्रेस के साथ गठबंधन में नहीं रहा जा सकता है.
ये भी पढ़ें-BPSC पेपर लीक मामले पर क्या बोले राहुल गांधी
कांग्रेस के खिलाफ लिया एक्शन
वहीं, कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मुख्यमंत्री आतिशी, पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आप कार्यकर्ताओं के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज कराई है. संदीप दीक्षित नई दिल्ली विधानसभा चुनाव क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी हैं. यहां से अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़ते हैं. संदीप दीक्षित की उपराज्यपाल से की गई शिकायत आम आदमी पार्टी की महिला सम्मान योजना से जुड़ी घोषणा के बारे में है.