जुबिली न्यूज़ डेस्क
अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद सभी राजनीतिक दलों ने इसे सराहा है। लेकिन कांग्रेस के मुखपत्र ‘नेशनल हेराल्ड’ में एक आर्टिकल पब्लिश हुआ जिसे लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर सवाल उठाए हैं।
बता दें कि नेशनल हेराल्ड में एक एक विवादित कार्टून छापा है जिसमें 1992 की अयोध्या वाली तस्वीर और 2019 वाले सुप्रीम कोर्ट की तस्वीर है और कार्टून में लिखा गया है, ‘जिसकी लाठी। उसकी भैंस।’ इसके साथ कैप्शन दिया गया है, ‘क्या भगवान बल, हिंसा और रक्तपात से निर्मित मंदिर में निवास कर सकते हैं? भले ही भगवान वहाँ निवास करने का निर्णय लेते हों लेकिन क्या कभी ऐसे मंदिर में प्रार्थना की जा सकती है?’
नेशनल हेराल्ड में छपे इस कार्टून को लेकर सत्तारूढ़ भाजपा ने कांग्रेस की आलोचना की है। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘भारत की सर्वोच्च न्यायालय और भारत की न्याय प्रणाली से अच्छी न्याय प्रणाली पूरे विश्व भर में नहीं है और उस न्याय प्रणाली पर उँगली उठाने का काम कांग्रेस के मुखपत्र नेशनल हेराल्ड एक शर्मनाक तरीके से करती है।’
मांगी माफ़ी
अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा फैसला देते ही शनिवार को कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि वह कोर्ट के निर्णय के साथ है और अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बनना चाहिए। लेकिन रविवार को कांग्रेस के मुखपत्र ‘नेशनल हेराल्ड’ में एक ऐसा विवादित कार्टून छपा जिसे लेकर कांग्रेस के दोहरे रवैये को लेकर सवाल उठ रहे हैं।
हालांकि इस आर्टिकल के लिए नेशनल हेराल्ड के मुख्य संपादक द्वारा माफ़ी मांगते हुए कहा गया है कि हमारे लेख ने किसी की भावनाओं को आहत किया हो तो हम माफ़ी मांगते हैं। यह हमारा इरादा नहीं था। लेख में व्यक्त विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं और नेशनल हेराल्ड के विचारों को प्रतिबिंबित नहीं करते हैं।
यह भी पढ़ें : साक्षी मिश्रा पर हुआ हमला, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
यह भी पढ़ें : ‘कांग्रेस राज्य की दुश्मन नहीं है’