जुबिली न्यूज डेस्क
आंध्र प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सोमू वीरराजू का एक बयान सुर्खियों में है। उन्होंने जनता से वादा किया है कि अगर 2024 के विधानसभा चुनावों में भाजपा को एक करोड़ वोट मिले तो पार्टी शराब की कीमत 70 रुपये कर देगी।
मंगलवार को विजयवाड़ा में एक रैली को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरराजू ने कहा कि राज्य में ऊंचे दामों पर ‘खराब किस्म की शराब बेची जा रही है और चर्चित ब्रांड मौजूद नहीं हैं।’
यह भी पढ़ें : ‘परिवार के लिए करियर कुर्बान करती हैं पत्नियां, कमाई के बाद भी मिले गुजारा भत्ता’
यह भी पढ़ें : लुधियाना ब्लास्ट का मास्टरमाइंड जर्मनी में गिरफ्तार, कई और शहर थे निशाने पर
यह भी पढ़ें : Health Index : यूपी फिसड्डी लेकिन इस मामले में केरल से आगे
उन्होंने कहा, “शराब ‘स्पेशल स्टेट’ , ‘गवर्नर्स मेडल’ के नाम से बेची जा रही है। ब्रांडेड शराब नहीं बेच रहे हैं। उन्होंने पूर्ण शराबबंदी की बात की है लेकिन शराब बना और बेच रहे हैं।”
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, “भारतीय जनता पार्टी को एक करोड़ वोट दीजिए हम सिर्फ 70 रुपये में शराब मुहैया कराएंगे। अगर हमारे पास और राजस्व रहेगा तो हम शराब 50 रुपये में मुहैया कराएंगे।”
Cast one crore votes to Bharatiya Janata Party…we will provide liquor for just Rs 70. If we have more revenue left, then, will provide liquor for just Rs 50: Andhra Pradesh BJP president Somu Veerraju in Vijayawada yesterday pic.twitter.com/U9F1V8vly7
— ANI (@ANI) December 29, 2021
उन्होंने सरकार पर जहरीली शराब बनाने और बेचने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “आप (राज्य सरकार) लोगों का ख़ून पी रहे हैं। हर महीने एक व्यक्ति 12,000 रुपये शराब पर खर्च कर रहा है। सरकार इस पैसे को ले रही है और कल्याणकारी योजनाओं की आड़ में वापस दे रही है।”
यह भी पढ़ें : भारत में ओमिक्रॉन के मामले 750 के पार, 21 राज्यों में फैला कोरोना का नया वेरिएंट
यह भी पढ़ें : मालेगांव धमाके का 15वां गवाह भी पलटा, जानिए कोर्ट से क्या कहा?
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ के सीएम ने पूछा- क्या यूपी चुनाव टालने का षड्यंत्र कर रही है बीजेपी?