Wednesday - 30 October 2024 - 7:11 AM

BJP अध्यक्ष और डिप्टी सीएम को पार्टी ने इसलिए किया चुनाव लड़ने से मना

जुबिली न्यूज़ ब्यूरो

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में दोबारा सरकार बनाने के दावे के साथ बीजेपी चुनाव मैदान में ताल ठोंक चुकी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर से और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने सिराथू से चुनाव मैदान में उतारकर चुनावी जयघोष भी कर दिया है मगर दूसरे उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने चुनावी जंग में हाथ न आजमाने का फैसला किया है. बीजेपी की केन्द्रीय चुनाव समिति ने भी इस बात को लेकर फैसला कर लिया है कि डॉ. दिनेश शर्मा और स्वतंत्र देव सिंह चुनाव नहीं लड़ेंगे.

बीजेपी ने डॉ. दिनेश शर्मा और स्वतंत्र देव सिंह को चुनाव न लड़ने का आदेश दिया है लेकिन दोनों को यह लक्ष्य दिया गया है कि वह बीजेपी के 300 पार के लक्ष्य को हासिल कराने में मदद करें. मतलब साफ़ है कि दोनों नेता खुद चुनाव तो नहीं लड़ेंगे लेकिन चुनाव प्रचार में रात-दिन एक कर देंगे.

जानकारी मिली है कि 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर जो भी ओपीनियन पोल सामने आये हैं उनमें बीजेपी की सरकार तो बन रही है लेकिन आंकड़ा 300 को नहीं छू पा रहा है. यही वजह है कि बीजेपी ने स्वतंत्र देव सिंह और डॉ. दिनेश शर्मा को यह ज़िम्मा सौंपा है कि बीजेपी को 300 का आंकड़ा पार कराने में मदद करें.

यह भी पढ़ें : BJP विधायक ने कहा, बस गोली मत मारना बाकी मैं देख लूँगा

यह भी पढ़ें : अटेवा ने कहा, अखिलेश ने पिता की गलती सुधारी तो मोदी अटल की सुधारें

यह भी पढ़ें : ओमिक्रान के बाद कोरोना के नये वेरिएन्ट्स भी आ सकते हैं

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : पॉलिटीशियन और लीडर का फर्क जानिये तब दीजिये वोट

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com