न्यूज़ डेस्क
लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के मतदान छह मई को होंगे। पांचवे चरण के चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है इस दौरान सभी दलों के नेता चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत लगा देंगे। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के गढ़ अमेठी में रोड शो करेंगे।
इस रोड शो के जरिये वह बीजेपी उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का माहौल बनाएंगे। स्मृति ईरानी ने 2014 में भी राहुल गांधी को कड़ी टक्कर दी थी। इस बार बीजेपी ने स्मृति के लिए पूरी ताकत लगा दी है। हालांकि, राहुल गाँधी और प्रियंका गांधी भी सुबह दस बजे से अमेठी में रोड शो करेंगी।
जानकारी के अनुसार शनिवार अमित शाह शनिवार को फतेहपुर और अमेठी रहेंगे। वहीं अमेठी में सुबह दस बजे के करीब प्रियंका गांधी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ रोड शो करेंगी तो वहीं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह स्मृति ईरानी के लिए चुनावी माहौल बनाएंगे।
बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित ने बताया कि बीजेपी अध्यक्ष दो बजे अमेठी पहुंचेंगे। शाह का रोड शो रामलीला मैदान, अमेठी से दोपहर दो बजे से शुरू होगा। इसके पहले वह फतेहपुर में बीजेपी उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के समर्थन में आयोजित विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे।
अमित शाह के रोड शो के लिए बीजेपी ने सभी तैयारी कर ली है। इस दौरान कई जगह अमित शाह का भव्य स्वागत किया जायेगा। इस रोड शो में अमेठी लोकसभा क्षेत्र में आने वाले पांच विधानसभा क्षेत्रों के लोग शामिल होंगे। तो वहीं प्रदेश सरकार के मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह, अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम और बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने भी अमेठी में पहले से ही डेरा डालें हुए है।
बता दें की 2014 लोकसभा चुनाव में राहुल को कड़ी टक्कर देने वाली स्मृति ने इस बार वहां पूरी ताकत लगा दी है। पिछले पांच वर्षों से अमेठी में सक्रिय रहीं स्मृति ने वहां के लोगों का विश्वास जीतने के लिए खूब प्रयास किये हैं।
अमित शाह के रोड शो से आम जनता के बीच तो माहौल बनेगा ही, भाजपा कार्यकर्ताओं का भी उत्साह बढ़ेगा। गत दिनों आग लगने पर जिस तरह स्मृति ने हैंडपंप चलाकर आग बुझाने में अपना योगदान दिया, उसका अमेठी की जनता पर भावनात्मक असर पड़ा है।
इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के केरल के वायनाड से भी चुनाव लडऩे पर भाजपा नेताओं ने खूब प्रचार किया कि हार की डर से राहुल गांधी ने दो जगह से पर्चा भरा। हालांकि, कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की दलील है कि राहुल गांधी केरल में भी कांग्रेस को मजबूती देने के लिए वायनाड से चुनाव लड़े।