जुबिली न्यूज डेस्क
बीजेपी ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से कहा है कि वो आगामी लोकसभा चुनावों के लिए कमर कस लें, इनमें ख़ासकर वो नेता भी शामिल हैं जो तीसरी बार राज्यसभा सांसद हैं. अख़बार द इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक ख़बर के अनुसार इनमें वो नेता भी हैं जो फिलहाल केंद्रीय कैबिनेट में मंत्री हैं.
सूत्रों के अनुसार ये नेता किन सीटों से उम्मीदवार होंगे, ये फ़ैसला उन्हीं पर छोड़ दिया गया है. पार्टी के एक सूत्र ने अख़बार को बताया, “बुधवार को पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व की एक बैठक हुई जिसमें ये फ़ैसला लिया गया है. एक या दो अपवाद को छोड़ दिया जाए तो ये सभी नेताओं पर लागू होगा.”
ये भी पढ़ें-बंगाल राशन घोटाला मामले में ED का बड़ा एक्शन, ईडी ने की गिरफ़्तारी
हाल में संपन्न हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने 18 सांसदों को मैदान में उतारा था, इनमें चार केंद्रीय मंत्री थे. इसके अच्छे नतीजे आए थे. नेता ने अख़बार को बताया, “पार्टी के कम से कम दो बड़े नेता जिनमें एक केंद्रीय मंत्री भी हैं, उन्हें दिल्ली में उतारा जा सकता है.”
इन नेताओं के नाम शामिल है
केंद्रीय मंत्री जो, राज्यसभा सांसद भी हैं उनमें हैं- राजीव चंद्रशेखर, पीयूष गोयल, निर्मला सीतारमण, एस जयशंकर, धर्मेंन्द प्रधान, भूपेन्द्र यादव, हरदीप सिंह पुरी, मनसुख मांडविया, पुरुषोत्तम रुपाला, अश्विनी वैश्णव, ज्योतिरादित्य सिंधिया, नारायण राणे. राजीव चंद्रशेखर, पीयूष गोयल, निर्मला सीतारमण और पुरुषोत्तम रुपाला उन नौ नेताओं में शुमार हैं जो राज्य सभा का अपना तीसरा कार्यकाल पूरा कर रहे हैं. इस लिस्ट में प्रकाश जावड़ेकर भी हैं.