Wednesday - 30 October 2024 - 2:14 AM

भवानीपुर में ममता के खिलाफ भाजपा ने खेला महिला कार्ड

जुबिली न्यूज डेस्क

पश्चिम बंगाल में भाजपा ने भवानीपुर विधानसभा सीट पर ममता के खिलाफ अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। भाजपा ने ममता के खिलाफ महिला कार्ड खेला है।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज भवानीपुर में पर्चा दाखिल करने वाली हैं तो वहीं बीजेपी ने उनके मुकाबले प्रियंका टिबरीवाल को अपना उम्मीदवार बनाया है।

पहले इस सीट से भाजपा की ओर से से किसी सीनियर नेता को उतारे जाने के कयास लग रहे थे, लेकिन पार्टी ने महिला कार्ड पर ही भरोसा किया।

यह भी पढ़े : दिग्विजय का भागवत पर निशाना, कहा-तालिबान-RSS के विचार…

यह भी पढ़े : वैकल्पिक नहीं नेपाल को चाहिए स्थिर सरकार

दरअसल यह उपचुनाव ममता बनर्जी की साख और मुख्यमंत्री पद पर बने रहने के लिए बेहद अहम है। मई में हुए विधानसभा चुनाव में वह नंदीग्राम सीट पर चुनाव लड़ी थीं लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद भी वह सीएम बनी थीं।

ऐसे में उनके लिए मुख्यमंत्री बनने के 6 महीने के भीतर विधायक बनना जरूरी है। इसलिए भवानीपुर का उपचुनाव ममता बनर्जी के लिए बेहद अहम माना जा रहा है।

भाजपा ने एक ट्वीट के जरिए प्रियंका टिबरीवाल को भाजपा उम्मीदवार घोषित किए जाने की जानकारी दी है। इसमें टिबरीवाल के अलावा जंगीपुर से सुजीत दास और समरेसगंज से मिलन घोष की उम्मीदवारी की घोषणा भी की गई है।

कौन हैं प्रियंका टिबरीवाल?

बीजेपी नेता बाबुल सुप्रियो की कानूनी सलाहकार रहीं प्रियंका टिबरीवाल ने अगस्त 2014 में भाजपा का दामन थामा था। टिबरीवाल के बारे में कहा जाता है कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरित हैं और उन्हें राजनीति में अपना आदर्श मानती हैं।

गायक से राजनेता बने भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो की सलाह के बाद ही प्रियंका बीजेपी में शामिल हुई थीं। 2015 में प्रियंका ्रने बीजेपी उम्मीदवार के रूप में वार्ड संख्या 58 (एंटली) से कोलकाता नगर परिषद का चुनाव लड़ा था, लेकिन तृणमूल कांग्रेस के स्वपन समदार से हार गईं थीं।

बीजेपी में अपने छह साल के कार्यकाल के दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण कार्यों को संभाला और अगस्त 2020 में उन्हें पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता युवा मोर्चा का उपाध्यक्ष बनाया गया।

यह भी पढ़े :   माया,अखिलेश को किनारे कर ओवेसी पर क्यूँ फिदा हैं खबरिया चैनल

यह भी पढ़े : सच दिखाने पर पत्रकारों को तालिबान ने दिया ये तोहफा

यह भी पढ़े : …तो इस बार मुख्तार अंसारी को बसपा नहीं देगी टिकट!

2021 में हुए विधानसभा चुनाव में भी वह एंटली से चुनाव लड़ी थी, लेकिन टीएमसी के स्वर्ण कमल साहा से 58,257 मतों के अंतर से हार गईं।

प्रियंका टिबरीवाल का जन्म 7 जुलाई 1981 को कोलकाता में हुआ था। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा वेलैंड गॉल्डस्मिथ स्कूल से की और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई की। उसके बाद उन्होंने 2007 में हाजरा लॉ कॉलेज से कानून की डिग्री हासिल की, जो कि कलकत्ता विश्वविद्यालय के अधीन है। उन्होंने थाईलैंड से एमबीए भी किया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com