Wednesday - 30 October 2024 - 8:11 AM

चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका, इस पार्टी ने छोड़ा साथ

जुबिली न्‍यूज डेस्‍क

असम में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है। असम में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) के अध्यक्ष हग्रमा मोहिलिरे ने भाजपा गठबंधन से अलग होने की घोषणा की है।

साथ ही उन्होंने यह ऐलान किया कि असम में बीपीएफ अब कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी। इसके नेता हग्रमा मोहिलिरे ने सोशल मीडिया पर भाजपा गठबंधन से अलग होने की जानकारी दी। असम में 27 मार्च से 6 अप्रैल के बीच तीन चरणों में चुनाव होंगे।

मोहिलिरे ने शनिवार शाम सोशल मीडिया पोस्ट में कहा- विकास, शांति और एकता के लिए स्थिर सरकार जरूरी है। हम भ्रष्टाचार को भी खत्म करना चाहते हैं। इसलिए बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट ने महाजठ गठबंधन में शामिल होने का फैसला किया है। अब हम भाजपा से किसी तरह की दोस्ती नहीं रखना चाहते।

ये भी पढ़ें: राम मंदिर निर्माण : अब तक इतने करोड़ इकट्ठा हुआ चंदा

आने वाला चुनाव हम महाजठ गठबंधन के साथ मिलकर लड़ेंगे। बीपीएफ का गठन 2005 में हुआ था। कोकराझार जिले में इसका प्रभाव है। पिछले चुनाव में यह पार्टी भाजपा के साथ मिलकर लड़ी थी और तब इसने 126 सदस्यीय विधानसभा में 12 सीटें हासिल की थीं।

ये भी पढ़ें:  इसरो ने लॉन्च किया इस साल का पहला सैटेलाइट

कांग्रेस ने पहले एआईयूडीएफ के साथ गठबंधन बनाया था। इसमें सीपीआई, सीपीआई(एम), सीपीआई(एमएल) और एजीएम थे। अब इसमें बीपीएफ और राजद भी शामिल हो गए हैं।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com