जुबिली न्यूज डेस्क
भाजपा राष्ट्रपति चुनाव को लेकर जमकर तैयारिया कर रही है। बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू हैं। राष्ट्रपति चुनाव के लिए 18 जुलाई को वोट डाले जाएंगे। वहीं आज भाजपा के संसदीय बोर्ड की बैठक होने वाली है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में भाजपा उपराष्ट्रपति पद के लिए अपने कैंडिडेट के नाम की घोषणा कर सकती है। इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जैसे दिग्गज नेताओं के शामिल हाने की संभावना हैं।
संयुक्त उम्मीदवार पर चर्चा
बता दे कि दूसरी ओर उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए संयुक्त उम्मीदवार पर चर्चा के लिए विपक्षी दलों की बैठक 17 जुलाई को होने वाली है। राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सभी दलों की रविवार को बैठक होगी और इस पर चर्चा होगी कि उपाध्यक्ष पद के लिए उनका संयुक्त उम्मीदवार कौन होगा।
ये भी पढ़ें-सिरफिरा शख्स ने खेला खूनी खेल का तांडव, इस वजह से पूरे परिवार को उतारा मौत के घाट
कौन बनेगा उपराष्ट्रपति?
उपराष्ट्रपति चुनाव में भाजपा की रहा काफी आसान है। भाजपा के पास इस चुनाव के लिए जरूर से अधिक मत हैं। बीजेपी खेमे से उपराष्ट्रपति पद के लिए मुख्तार अब्बास नकवी, पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन, आरिफ मोहम्मद खान, कैप्टन अमरिंदर सिंह और नजमा हेपतुल्ला जैसे नामों की चर्चा है। हालांकि, बीजेपी अक्सर ऐसे पदों पर कैंडिडेट के नाम से सियासी पंडितो को चौंकाती रहती है। बता दे कि ये बैठक आज शाम 6 बजे होगी। जिसके बाद उपराष्ट्रपति के नाम का पचा चल जाएगा।