Monday - 28 October 2024 - 7:45 PM

ध्वनि प्रदूषण के बहाने इस राज्य में भाजपा ने लाउडस्पीकर के खिलाफ खोला मोर्चा

जुबिली न्यूज डेस्क

जब अन्य राज्यों में धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतारे जा रहे हैं तो दिल्ली में ऐसा क्यों नहीं? यह सवाल पूछा है दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने।

दिल्ली के मुखिया अरविंद केजरीवाल को एक पत्र लिखकर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर  उतारे जाने को लेकर पत्र लिखा है।

भाजपा नेता ने अपने पत्र में लाउडस्पीकर को लेकर हो रही परेशानी का भी जिक्र किया है साथ ही सवाल भी पूछा है। मंगलवार को गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में ध्वनि प्रदूषण चरम पर है। दिल्ली के सीएम को हमने इसके बावत एक पत्र लिखा है।

उन्होंने कहा कि ध्वनि प्रदूषण की वजह से लोगों को बीमारी और बच्चों को पढऩे में परेशानी हो रही है। जब अन्य राज्यों में धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतारे जा रहे हैं तो केजरीवाल सरकार इस पर कदम क्यों नहीं उठा रही?

दरअसल भाजपा ने ध्वनि प्रदूषण के बहाने अब राजधानी दिल्ली में भी धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर्स के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष गुप्ता ने कहा कि देश के कई राज्यों ने धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतारने का निर्णय लिया है। जनता ने भी इस फैसले का स्वागत किया है। केजरीवाल सरकार को भी इस पर गंभीरता से सोचना चाहिए और उन्हें जल्द निर्णय भी लेना चाहिए।

यह भी पढ़ें :  जोधपुर में बवाल के बाद हालात ‘संवेदनशील’, इंटरनेट बंद

यह भी पढ़ें : कभी भी गिरफ्तार हो सकते हैं ठाकरे

यह भी पढ़ें :  2030 तक भारत को जर्मनी देगा 10 अरब यूरो की मदद

यह भी पढ़ें :  ईद-उल-फितर की देशभर में धूम, सबने कहा-ईद मुबारक  

उन्होंने आगे कहा, हमने कल अरविंद केजरीवाल को एक पत्र लिखकर धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने का अनुरोध किया है। शीर्ष अदालत के दिशानिर्देशों के मुताबिक यहां तक कि बॉम्बे उच्च न्यायालय भी कहता है कि लाउडस्पीकर किसी धर्म का हिस्सा नहीं है।

भाजपा सांसद ने ने भी एलजी को लिखा है पत्र

इससे पहले बीजेपी सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने भी दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल व नगर निगमों को पत्र लिखकर यूपी सरकार की तर्ज पर धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने या आवाज नियंत्रित करने की कार्रवाई की मांग की है।

उन्होंने पत्र में लिखा है कि धार्मिक स्थल शीर्ष अदालत के आदेशों का उल्लंघन कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें :  इसलिए Navjot Singh Sidhu पर कार्रवाई कर सकती है कांग्रेस

यह भी पढ़ें : ओवैसी ने दी उद्धव सरकार को सलाह, कहा-राज ठाकरे को जेल में डाल दो

यह भी पढ़ें :  इस देश में पूर्वानुमान से दोगुनी रफ्तार से बढ़ रहा समुद्र का स्तर

भाजपा सांसद वर्मा ने पत्र में दावा किया कि उच्च न्यायालय के आदेशों के मुताबिक, सभी धार्मिक स्थलों पर प्रदर्शित सभी लाउडस्पीकर को या तो हटा दिया जाना चाहिए या आवाज को सीमित कर दिया जाना चाहिए ताकि शांति भंग ना हो और आवाज भवन के अंदर ही सुनाई दे। विशेष रूप से पढऩे वाले बच्चों और गंभीर रूप से बीमार मरीजों तथा आसपास रहने वाले लोगों की शांति ना भंग हो।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com