जुबिली न्यूज डेस्क
घोंडा विधानसभा सीट पर बीजेपी के अजय माहवार को 30340 वोट मिले हैं. वहीं, आप के गौरव शर्मा को 16599 वोट और कांग्रेस के भीष्म शर्मा को केवल 1489 सीटें मिलीं.
AAP के कई बड़े चेहरे पिछड़े
आम आदमी पार्टी के लगभग सभी बड़े चेहरे पिछड़ते दिख रहे हैं. अरविंद केजरीवाल, सौरभ भारद्वाज, आतिशी, सोमनाथ भारती, सत्येंद्र जैन, अवध ओझा अपनी-अपनी सीटों पर बीजेपी से पिछड़ रहे हैं. केवल जंगपुरा सीट से मनीष सिसोदिया आगे हैं, लेकिन वहां भी कांटे की टक्कर चल रही है. ग्रेटर कैलाश सीट से आम आदमी पार्टी के सौरभ भारद्वाज भी पीछे हो गए हैं. बीजेपी की शिखा राय ने 2271 वोटों के अंतर बढ़त बनाई हुई है.
ये भी पढ़ें-मायावती और चंद्रशेखर आजाद की पार्टियों का उपचुनावों में बुरा हाल, सियासी जमीन पर सूनापन
अरविंद केजरीवाल 450 वोट से पीछे
नई दिल्ली विधानसभा सीट पर आठ राउंड की काउंटिंग पूरी हो गई है. अरविंद केजरीवाल 450 वोटों से पीछे हो गए हैं और बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने एक बार फिर बढ़त बना ली है.