Saturday - 26 October 2024 - 4:20 PM

बीजेपी सांसद आज कांग्रेस में होंगे शामिल, टिकट कटने से थे नाराज

जुबिली न्यूज डेस्क

भारतीय जनता पार्टी को लगा झटका सांसद राहुल कस्वां आज सोमवार 11 मार्च को कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के दिग्गज नेताओं से राहुल कस्वां की बात हो चुकी है। कांग्रेस में जाने का फैसला भी हो चुका है। बस अब औपचारिक ऐलान होना बाकी है जो सोमवार को दिल्ली में हो जाएगा।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी भारत जोड़ो न्याय यात्रा को ब्रेक देकर महाराष्ट्र से दिल्ली पहुंच गए हैं। सोमवार को दिल्ली में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होनी है। इस बैठक में राहुल गांधी शामिल होंगे और बैठक के दौरान ही राहुल कस्वां को कांग्रेस में शामिल किए जाने की तैयारी है। देर शाम तक प्रत्याशियों के नामों का ऐलान भी होने की संभावना है।

बता दे कि भाजपा नेता राहुल कस्वां चूरू से लोकसभा सांसद है। वर्ष 2014 और 2019 में लगातार राहुल कस्वां ने भाजपा प्रत्याशी के तौर पर जीत दर्ज की। इस बार भाजपा ने राहुल कस्वां का टिकट काट कर पैरा ओलंपियन देवेंद्र झाझड़िया को प्रत्याशी घोषित किया है। टिकट कटने से राहुल कस्वां बहुत नाराज हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर भड़ास निकालते हुए अपनी ही पार्टी के नेताओं पर सवाल उठाए थे। उन्होंने लिखा था कि आखिर उनका दोष क्या है।

दो दिन पहले राहुल कस्वां ने चूरू जिले के सादुलपुर में बड़ा शक्ति प्रदर्शन किया। इस दौरान हजारों समर्थकों की भीड़ एकत्रित हुई थी। इस शक्ति प्रदर्शन में राहुल कस्वां ने बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व पर जमकर निशाना साधा। राहुल कस्वां ने कहा कि कोई एक व्यक्ति चूरू लोकसभा के भविष्य का फैसला नहीं करेगा। चूरू लोकसभा के भविष्य का फैसला यहां की जनता करेगी।

रविवार 10 मार्च को कांग्रेस के कई दिग्गज नेता भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे। इनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री, पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक और कई प्रधान, प्रमुख और सरपंच शामिल थे। भाजपा को इसका जवाब देते हुए कांग्रेस राहुल कस्वां के जरिए जवाब देने की तैयारी में है। कस्वां को कांग्रेस में शामिल करके सियासी जवाब दिया जाएगा। कस्वां को चूरू से प्रत्याशी भी घोषित किए जाने की पूरी संभावना है ताकि बीजेपी को सीधी टक्कर दी जा सके।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com