जुबिली न्यूज़ डेस्क
मोहनलालगंज से भारतीय जनता पार्टी के सांसद कौशल किशोर की मुश्किलें कम नहीं हो रही है। अब उनकी बहु अंकिता ने आत्महत्या करने की कोशिश की। सांसद की बहु अंकिता ने उनके घर के बाहर अपने हाथ की नस काट ली।आनन फानन उन्हें सिविल अस्तपताल में भर्ती कराया गया। फ़िलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
दरअसल आत्महत्या की कोशिश करने से पहले सांसद की बहु अंकिता ने एक वीडियो शेयर किया था। अपने वीडियो में उन्होंने पति आयुष पर गंभीर आरोप लगाये थे। उन्होंने कहा था कि उनके साथ धोखा हुआ है।सोशल मीडिया पर उनके दो वीडियो वायरल हुए हैं।
एक वीडियो करीब 5 मिनट और दूसरा 3 मिनट का है। वीडियो में अंकिता ने कहा कि आयुष तुम कहते थे कि तुम्हारे घर वाले तुमसे प्यार नहीं करते हैं। मुझे प्यार करते थे। मैं तुम्हारे कारण यहां थी।
वो आगे कहती है मुझे किस हाल में छोड़ दिया। यह भी नहीं सोचा क्या होगा मेरा। मेरा खाने के लिए भी कोई ठिकाना नहीं है। मेरा सब कुछ लुट गया। और तुम सीधे अपने घर चले गए। उन्हीं लोगों के पास जो तुमको प्यार तक नहीं करते। आज वही लोग अच्छे हैं।
तुमने कहा था कि सरेंडर करने के बाद साथ रहूंगा। तुम थाने गये । मुझे पता चला तो मैं थाने भी गई। वहां तुम नहीं मिले। तुमने मुझसे बात भी नहीं की। इसके अलावा उनका एक वीडियो भी वायरल हुआ है
अंकिता आगे कहती है कि तुम्हारा बहुत इंतजार किया। ऐसा लगता था कि तुम वापस आओगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं। अब मुझे नहीं रहना है। मैं हार गई हूं। मुझे इतने ही वक्त के लिए रहना था। अब दुनिया से दूर जाना है। मुझे याद रखोगे। हर कदम पर तुम्हारे साथ थी। तुम्हारे लिए झूठी चोटें भी कई बार लगाईं। इसे भी मैने छिपाया। मुझे पता था कि तुम छोटे हो। लेकिन मैं पीछे नहीं हटी।
वो आगे कहती है तुम इतने मतलबी होगे इस बारे में मैंने कभी नहीं सोचा था। लेकिन अब कुछ नहीं बचा। तुमने बच्चे के बारे में भी नहीं सोचा। मेरे मरने की वजह तुम हो। तुम आयुष, तुम्हारा परिवार, तुम्हारे पिता कौशल किशोर, मां जयादेवी और भाई विकास किशोर जिम्मेदार हैं।
वहीं अंकिता ने अस्पताल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि मैंने आयुष के घर के बाहर ही ब्लेड से नस काटी। उस वक्त आयुष की मां और अन्य लोग बाहर ही टहल रहे थे। किसी ने मुझे रोकने की कोशिश नहीं की. डेढ़ घंटे के बाद पुलिस आई।
ये भी पढ़े : EC का फैसला- ममता बनर्जी पर हुआ ‘हमला’ साजिश नहीं है
इस मामले में एसीपी अलीगंज अखिलेश सिंह केअनुसार , वीडियो वायरल होने की जानकारी होने पर मड़ियांव इंस्पेक्टर मनोज सिंह के साथ तीन टीमें लगाई। इसेक बाद देर रात को सांसद के घर के पास पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया और महिला थाने भिजवा दिया।