जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार के बुल्डोजर एक्शन पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के छह जजों ने भारत के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर इसे नियम विरुद्ध कार्रवाई बताते हुए संज्ञान लेने को कहा है तो मंगलवार को ही उन्नाव के बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने फिर से भड़काऊ बयान देते हुए कहा है कि शुक्रवार को अगर पत्थर चलेगा तो शनिवार को फिर से बुल्डोज़र चलेगा.
साक्षी महाराज ने कहा है कि अलगाववादी ताकतें उन्नाव में भी रहती हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि कानपुर को योजनाबद्ध तरीके से आग में झोंकने की कोशिश की गई.
उन्नाव में अपने आवास पर जनता दरबार लगाकर जनसमस्याओं को सुन रहे साक्षी महाराज ने पत्थरबाजी के मुद्दे पर विपक्ष को भी खरी-खरी सुनाई. उन्होंने कहा कि उन्नाव और सफीपुर में भी अलगाववादी ताकतें रहती हैं. मुझे भी बम से उड़ाने की धमकी दी जा चुकी है.
साक्षी महाराज ने कहा कि जिस दिन कानपुर में राष्ट्रपति, प्रधानमन्त्री, राज्यपाल और मुख्यमंत्री मौजूद थे उस दिन योजनाबद्ध तरीके से कानपुर को जलाने का प्रयास किया गया. मुख्यमंत्री ने सूझबूझ से न सिर्फ कानपुर को जलने से बचाया वहीं ऐसा करने वालों पर बुल्डोजर चलाकर सन्देश भी दे दिया. अब अगर शुक्रवार को पत्थर चलेगा तो शनिवार को बुल्डोजर चलेगा.
यह भी पढ़ें : छह रिटायर्ड जजों ने बुल्डोजर एक्शन पर उठाये सवाल, लिखा CJI को पत्र
यह भी पढ़ें : कानपुर हिंसा मामले में बुल्डोजर का एक्शन शुरू
यह भी पढ़ें : अलविदा दादा : तुम जैसे गए ऐसे भी जाता नहीं कोई
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : वक्त के गाल पर हमेशा के लिए रुका एक आंसू है ताजमहल