जुबिली न्यूज डेस्क
सरकार के कामकाज की आलोचना की वजह से चर्चा में रहने वाले बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यन स्वामी ने एक बार फिर अपनी पार्टी के आईटीसेल पर निशाना साधा है। स्वामी ने आईटी सेल को चेतावनी देते हुए कहा कि ‘अगर उनके समर्थक भड़के तो उसके लिए वह जिम्मेदार नहीं होंगे।
बीजेपी सांसद स्वामी सोशल मीडिया पर खासा सक्रिय रहते हैं। वह विरोधी दलों से लेकर बीजेपी सरकार के कामकाज पर सोशल मीडिया पर ही आलोचना करते हैं।
यह भी पढ़ें : 15 सितम्बर से बंद हो जाएगा देश का सबसे बड़ा कोविड अस्पताल
यह भी पढ़ें : अब काशी और मथुरा की मुक्ति के लिए अखाड़ा परिषद ने कसी कमर
यह भी पढ़ें : लंदन से रोम की दूरी के बराबर बनेगी साइकिल लेन
इस बार स्वामी ने भाजपा की आईटी सेल से नाराज हैं। उन्होंने आईटी सेल से जुड़े कुछ लोगों पर उन पर ‘निजी हमलेÓ करने का आरोप लगाया है।
अपने एक ट्वीट में उन्हानें लिखा है कि “भाजपा की आईटी सेल दुष्ट हो गई है। इसके कुछ सदस्य फर्जी आईडी से ट्वीट कर मुझ पर निजी हमले कर रहे हैं अगर मेरे नाराज समर्थक भड़क गए और उन्होंने इसके जवाब में निजी हमले शुरू कर दिए तो फिर मैं इसके लिए जिम्मेदार नहीं होऊंगा। जिस तरह से भाजपा को उसकी दुष्ट आईटी सेल के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता।”
सांसद स्वामी कई बार ट्विटर पर मोदी सरकार की आलोचना कर चुके हैं। कोरोना वायरस महामारी के बीच हृश्वश्वञ्ज/छ्वश्वश्व की परीक्षा कराने को लेकर भी वह सरकार के फैसले की निंदा कर चुके हैं और इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाकर सरकार से नीट और जेईई की परीक्षा की तारीख पीछे हटाने की भी मांग की थी। हालांकि सरकार तय समय पर ही परीक्षा आयोजित करा रही है।
यह भी पढ़ें : …टूट रही है कंगना की हिम्मत
यह भी पढ़ें :UP में कांग्रेस को मजबूत करने के लिए इन चेहरों पर होगी जिम्मेदारी
यह भी पढ़ें : तो CM योगी की टीम-11 झूठे आंकड़े जारी कर रही है !
अपने ताजा ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि जब यह तय हो गया है कि कॉलेज और इंस्टीट्यूट जनवरी 2021 में ही खुलेंगे तो फिर हृश्वश्वञ्ज की परीक्षा दीवाली बाद आयोजित कराने का कोई कारण नहीं दिखता है। उस समय मौसम भी ठीक होगा और कोरोना का डर भी कम हो जाएगा।
अपने एक अन्य ट्वीट में स्वामी ने भारत चीन के बीच जारी सीमा विवाद पर अपनी बात रखी है। स्वामी ने ट्वीट में लिखा है कि भारतीय विदेश मंत्री मॉस्को में चीनी विदेश मंत्री क्यों मिल रहे हैं? खासकर जब रक्षा मंत्री मिल चुके हैं? स्वामी ने पीएम से विदेश मंत्री के मॉस्को दौरे को रद्द करने की भी मांग की है।