उत्तर पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी सांसद उदित राज ने पार्टी छोड कर कांग्रेस ज्वाइन कर लिया है। उदित राज टिकट कटने से नाराज थे।
बीजेपी ने उत्तर पश्चिमी दिल्ली से उदित का टिकट काटकर गायक हंस राज हंस को अपना उम्मीदवार बनाया है।
आज मैं कांग्रेस @INCIndia में शामिल हुआ , श्री @RahulGandhi जी का धन्यवाद। pic.twitter.com/j117b1cq9m
— Dr. Udit Raj, MP (@Dr_Uditraj) April 24, 2019
इस्तीफा देने के बाद उदित राज ने कहा कि मैंने पार्टी नहीं छोड़ा, पार्टी ने मुझे छोड़ा है। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी मुझे दलितों को भड़काने के लिए उकसा रही थी।
अगर मुझे पहले बता दिया गया होता तो इतना कष्ट ना होता । पार्टी को इतना कष्ट क्यों करना पड़ा की नामांकन के आख़िरी दिन 1 बजे नाम की घोषणा करना पड़ा । पहले कह देते तो मुझे कोई तकलीफ़ नहीं होती । किराएदार हूँ बात मान लेना पड़ता।
— Dr. Udit Raj, MP (@Dr_Uditraj) April 24, 2019
उदित राज ने ट्वीट करके कहा,
अगर मुझे पहले बता दिया गया होता तो इतना कष्ट ना होता । पार्टी को इतना कष्ट क्यों करना पड़ा की नामांकन के आख़िरी दिन 1 बजे नाम की घोषणा करना पड़ा । पहले कह देते तो मुझे कोई तकलीफ़ नहीं होती । किराएदार हूँ बात मान लेना पड़ता।
वहीं, सूत्रों की माने तो कांग्रेस उदित राज को पूर्वी यूपी के किसी लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बना सकती है।
बताते चले कि उदित राज ने दलितों के अधिकारों के लिए एक राजनीतिक संगठन खड़ा किया था। उन्होंने अपने संगठन का 2014 में बीजेपी में विलय कर दिया था और बीजेपी ने उन्हें दिल्ली की इस सीट से चुनाव लड़ाया था। इस चुनाव में उदित राज ने आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार राखी बिडलान को लगभग एक लाख से ज्यादा मतों से हराया था।