जुबिली स्पेशल डेस्क
आखिरकार हेमंत सोरेन को गिरफ्तार होना पड़ा है। इतना ही नहीं केंद्रीय जांच एजेंसी (ईडी) की गिरफ्तारी से पहले उनको झारखंड की सीएम कुर्सी तक छोडऩी पड़ी है।
बुधवार की सुबह से लग रहा था कि उनकी गिरफ्तारी किसी भी वक्त हो सकती है और देर रात में उनकी गिरफ्तारी भी हो गई। हालांकि गिरफ्तारी से पहले उन्होंने अपना पद छोड़ते हुए अपना इस्तीफा राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को सौंपकर चले आये और राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने उनका इस्तीफा फौरन मंजूर कर लिया। इसके बाद उनको गिरफ्तार भी कर लिया गया है।
उनकी गिरफ्तारी के बाद जहां एक ओर विपक्ष ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है तो दूसरी तरफ यूपी से बीजेपी के राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने बताया है कि हेमंत सोरेन के बाद अगला नंबर किसका है। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरे को जेल जाना है और अगला नंबर अब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का है...
बीजेपी सांसद हरनाथ सिंह यादव ने हेमंत सोरेन की गिरफ़्तारी पर कहा, “भारत के अंदर जो भ्रष्टाचार की जड़ें इतनी गहरी हुई है। उसकी गहराई में जाकर विचार करें तो राजनीति है. राजनैतिक क्षेत्र के अंदर जो करप्ट नेता रहे हैं वो हैं। और राजनैतिक क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के भ्रष्टाचार में लिप्त होने की वजह से आज हर क्षेत्र में भ्रष्टाचार दिखाई देता हैं। “
बीजेपी सांसद ने आगे कहा, “आदरणीय मोदी ने जो भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ जो मुहिम चलाई है. उसी कड़ी में तमाम लोग उस जाल में फंस रहे हैं। उसी कड़ी में हेमंत सोरेन शामिल हैं। राजनैतिक क्षेत्र में जब ये स्वच्छता अभियान सफल हो जाएगा तो हमारा निश्चित मत है पूरा देश स्वच्छ हो जाएगा। ईडी की जो कार्रवाई है वो एकदम सही हैं। हेमंत सोरेन को जेल जाना है और आगे मुझे लगता है कि केजरीवाल जी का नंबर है। “