जुबिली न्यूज डेस्क
पिछले कुछ महीनों से भाजपा सांसद वरुण गांधी किसान आंदोलन समेत कई मुद्दों को लेकर अपनी ही सरकार पर हमलावर हैं। पिछले दिनों जब प्रधानमंत्री मोदी ने कृषि कानून वापस लेने की घोषणा की तो वरुण ने उन्हें धन्यवाद दिया तो साथ में न्यूनतम समर्थन मूल्य दिए जाने की गारंटी पर कानून की भी वकालत की।
एक बार फिर भाजपा सांसद वरुण गांधी ने गरीबी को लेकर मोदी सरकार पर सवाल उठाया है। वरुण के मोदी सरकार के ऊपर सवाल उठाने पर बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने वरुण गांधी की तारीफों के पुल बांध दिए।
स्वामी ने कहा कि वरुण नेहरु परिवार में सबसे ज्यादा पढ़े लिखे और असली डिग्री वाले हैं।
यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र : दक्षिण अफ्रीका से लौटा शख्स कोरोना संक्रमित, ओमीक्रोन के टेस्ट के लिए भेजा गया सैंपल
यह भी पढ़ें : लॉकडाउन के तीन महीनों में सिर्फ नौ सेक्टर्स के 33 लाख लोग हुए थे बेरोजगार
यह भी पढ़ें : अब मायानगरी में ममता करेंगी खेला?
दरअसल बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने इंडियन एक्सप्रेस में आर्टिकल लिखकर गरीबी को लेकर मोदी सरकार पर सवाल उठाए हैं।
उन्होंने अपने आर्टिकल में लिखा कि नवंबर की शुरुआत में तीन परेशान करने वाली रिपोर्ट सामने आई। CMII के आंकड़ों के अनुसार अक्टूबर में लगभग 5.46 मिलियन भारतीयों ने अपनी नौकरी खो दी। युवाओं का बेरोजगारी दर 2020-21 में 28.26 प्रतिशत रहा जबकि 2016-17 में यह 15.66 प्रतिशत ही था। अगस्त 2021 के अनुसार रोजगार के लिए योग्य युवाओं में से लगभग 33 प्रतिशत बेरोजगार ही थे। यह सब एक ऐसे दौर में हुआ जब असंगठित क्षेत्र अर्थव्यवस्था के लिए एक बैक अप था।
यह भी पढ़ें : बाइडन ने कहा-ओमिक्रॉन के कारण अभी लॉकडाउन लगाने की जरूरत नहीं
यह भी पढ़ें : ओमिक्रान वेरिएंट के मद्देनज़र एलर्ट पर यूपी
यह भी पढ़ें : 15-20 दिन बाद दिल्ली में गाड़ी लेकर घूमूंगा तब लोग मानेंगे, ऐसा क्यों बोले नितिन गडकरी
वरुण गांधी ने यह भी लिखा कि देश में बड़े पैमाने पर फिर से गरीबी लौट आया है। 150 रुपये से भी प्रतिदिन कम कमाने वाले गरीब भारतीयों की संख्या 134 मिलियन हो गई जो 2020 में 59 मिलियन था।
As India battles rising unemployment, higher inflation and increasing personal debt, my article in The @IndianExpress seeks to understand if much of this can be traced back to policy mistakes and apathy… https://t.co/M7CDWM3p3Z pic.twitter.com/IfIEfkcsLo
— Varun Gandhi (@varungandhi80) November 30, 2021
आगे लिखा है, मिडिल क्लास का आंकड़ा भी घट रहा है। साल 2020 में मिडिल क्लास 99 मिलियन हुआ करता था लेकिन 2021 में यह आंकड़ा 66 मिलियन हो गया है। यह सब उस दौर में हो रहा है जहां काफी आर्थिक असमानता है और भारत के शीर्ष 1 प्रतिशत लोगों के पास कुल 73 प्रतिशत संपत्ति है।
Today in IE the Op Ed article of Varun Gandhi MP is very much worth reading since he has digested the statistics and interpreted it. Varun is the most educated Nehru family person with genuine degrees.
— Subramanian Swamy (@Swamy39) November 30, 2021
वरुण के इसी लेख पर बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने तारीफों के पुल बांध दिए। स्वामी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि इंडियन एक्सप्रेस में छपा वरुण गांधी का ओपिनियन काफी पढऩे योग्य है। उन्होंने आंकड़ों को पचा लिया है और उसकी काफी अच्छी व्याख्या की है। वरुण असली डिग्री के साथ नेहरू परिवार में सबसे ज्यादा पढ़े लिखे हैं।
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी वरुण गांधी के इस लेख पर प्रतिक्रिया दी और लिखा कि यह काफी उम्दा लेख है।