जुबिली न्यूज डेस्क
अपने बयानों के वजह से अक्सर चर्चा में रहने वाले भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला है।
दरअसल, स्वामी भारत सरकार द्वारा पाकिस्तान के साथ किए जा रहे संयुक्त युद्ध अभ्यास को लेकर भी नाराज चल रहे हैं। उन्होंने एक ट्वीट के जवाब के लिखा है कि POK को हासिल करना और बलूचिस्तान को आजाद कराने की बात अब भूल जानी चाहिए।
बता दें कि एक ट्विटर यूजर (@ArtiSharma001) ने ट्विटर पर स्वामी से एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि चीन, भारत और पाकिस्तान के बीच हाल के दिनों में हुए बातचीत से खुश है के जवाब में उन्होंने ट्वीट किया कि अब भारत को POK को हासिल करना और बलूचिस्तान को आजाद कराना भूल जाना चाहिए। स्वामी भारत सरकार द्वारा पाकिस्तान के साथ किए जा रहे संयुक्त युद्ध अभ्यास को लेकर भी नाराज चल रहे हैं।
भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्री होंगे आमने-सामने: तजाकिस्तान के दुशांबे में हो रहे हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन में भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्री के बीच आज मुलाकात होगी लेकिन दोनों ही देशों के बीच बातचीत का कोई कार्यक्रम नहीं है। पाकिस्तान विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के हवाले से कहा गया है कि भारत के साथ ‘हार्ट ऑफ एशिया’ सम्मेलन में किसी भी बैठक को अंतिम रूप नहीं दिया गया है और न ही अनुरोध किया गया है।
कुछ ही दिन पहले स्वामी ने चीन और पाकिस्तान के मुद्दे पर सरकार पर तंज कहा था। उन्होंने कहा था कि मोदी सरकार दोस्त गवाने और दुश्मनों को बढ़ावा देने के नुस्खों पर किताब लिखें।
भाजपा सांसद ने ट्वीट किया था कि मोदी सरकार को डेल कारनेज की किताब ‘हाउ टू विन फ्रेंड्स एंड इन्फ्लुएंस द पीपल’ के जवाब में ‘हाउ टू लूज फ्रेंड्स एंड एनकरेज एनिमिज’ नाम से किताब लिखनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा था कि हम चीन और पाकिस्तान को बढ़ावा दे रहे हैं लेकिन नेपाल, भूटान और श्रीलंका जैसे दोस्तों को भूलते जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: BJP उम्मीदवार अशोक डिंडा की गाड़ी पर हमला, TMC समर्थकों पर हमले का आरोप
गौरतलब है कि कुछ ही दिन पहले स्वामी ने कोरोना वैक्सीन को लेकर भी सवाल खड़े किए थे। उन्होंने कहा था कि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार टीका लगवाने के बाद 71 लोगों की मौत हुई है जिनमें से 70 ने ऑक्सफोर्ड AZ वैक्सीन लगवायी थी। जिसका उत्पादन सीरम इंस्टीट्यूट के द्वारा किया जा रहा है।