Monday - 4 November 2024 - 10:20 AM

बीजेपी सांसद के बिगड़े बोल, कहा-सीएए का विरोध करने वाले बुद्धिजीवी ममता के कुत्ते

न्यूज डेस्क

बीजेपी नेताओं का विवादित बयान देना प्रिय शगल है। नागरिक संसोधन कानून का हो रहे विरोध के बाद तो आए दिन बीजेपी नेता, सांसद व विधायक विवादित बयान दे रहे हैं। उन्हें विरोध रास नहीं आ रहा है।

पश्चिम बंगाल में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष के सीएए पर विवादित बयान के बाद अब बंगाल के ही बीजेपी सांसद सौमित्र खान ने रविवार 19 जनवरी, 2020) को पश्चिम बंगाल के उन सभी मशहूर हस्तियों को सीमए ममता बनर्जी का कुत्ता करार दिया जो नागरिक संसोधन कानून का विरोध कर रहे हैं।

2019 में लोकसभा चुनावों से पहले तृणमूल कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए सांसद सौमित्र खान ने पत्रकारों से कहा कि सीएए और एनआरसी के बारे में तथ्यों को जानने के बावजूद प्रख्यात लोग अपना विरोध जारी रखे हुए हैं।

लोकसभा में बिष्णुपुर सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले सांसद खान ने कहा, ‘जो लोग ऐसा कर रहे हैं वे ममता बनर्जी के कुत्ते हैं।’  उन्होंने कहा कि यही लोग कामदूनी और पार्क स्ट्रीट में हुए सामूहिक बलात्कार पर चुप रहे और बम विस्फोट की घटनाओं पर उन्होंने कुछ नहीं कहा।

गौरतलब है कि सीएए और एनआरसी के विरोध में पश्चिम बंगाल के अभिनेताओं, निर्देशकों और संगीतकारों ने रैलियों में हिस्सा लिया था। एक वीडियो में भी वे एक साथ दिखे और कहा कि केंद्र सरकार अगर नागरिकता पर फिर से सबूत मांगती है तो वे कोई दस्तावेज नहीं दिखाएंगे।

मालूम हो शनिवार को पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा था, ‘इन दिनों पश्चिम बंगाल में कई बुद्धिजीवी हैं जो लोगों को दिन भर ज्ञान देते हैं और हंगामा करते हैं। माकपा ने इन लोगों को सड़कों पर लाकर बुद्धिजीवी बनाया और अब दीदीमोनी (मुख्यमंत्री ममता बनर्जी) ने उन्हें पैदा करने की फैक्टरी लगा ली है।’

भाजपा अध्यक्ष ने यह बयान बुद्धिजीवियों के सीएए के विरोध पर दिया। वहीं साहित्य अकादेमी पुरस्कार विजेता सुबोध सरकार ने कहा था, ‘यह भाजपा की वास्तविक भाषा है। अब लोगों को निर्णय करना है।

रविवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि केन्द्र सरकार पूरे देश में प्रस्तावित राष्ट्रीय नागरिक पंजी लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है और राज्य में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेश के एक करोड़ बांग्लादेशी मुसलमानों को वापस भेजेंगे।

यह भी पढ़ें : सपा में बदलाव कर ‘मायावती’ की जगह लेना चाह रहे हैं अखिलेश

यह भी पढ़ें : कमाई बंटने का डर या आस्‍था, साईं जन्मभूमि विवाद के क्‍या है मायने

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए घोष ने कहा जो लोग संशोधित नागरिकता कानून का विरोध कर रहे हैं वह बंगाली विरोधी हैं और भारत के विचार के खिलाफ हैं।

घोष ने कहा कि पश्चिम बंगाल में एक करोड़ अवैध मुस्लिम सरकार के दो रुपए प्रति किलो चावल योजना का लाभ ले रहे हैं। उन्होंने ऐलान किया, ‘हम लोग उन्हें वापस भेजेंगे।’

उन्होंने जोर देकर कहा, ‘ये अवैध बांग्लादेशी मुस्लिम पूरे प्रदेश में आगजनी में शामिल हैं।’  भाजपा नेता ने कहा कि धार्मिक उत्पीडऩ के बाद जीवन बचाने के लिए यहां आने वाले हिंदू शरणार्थियों का समर्थन करने के लिए उन्हें अगर कोई सांप्रदायिक कहता है तो उन्हें इससे कोई परेशानी नहीं होगी।

यह भी पढ़ें : सैफ ने बताई राजनीतिक मुद्दों पर स्टैंड न लेने की वजह

यह भी पढ़ें :घंटाघर के आंदोलन को BJP ने बताया सपा-कांग्रेस की साजिश

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com