न्यूज़ डेस्क
एक तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के लोगों को कोरोना वायरस से बचने के लिए अपील कर रहें है, तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी नेता पीएम की इस अपील की धज्जियां उड़ा रहा हैं। पीएम ने ख़ास तौर पर कहा है कि लोग भीड़ भाड़ वाले प्रोग्राम में न जाएं और न ही कोई प्रोग्राम करें। लेकिन बीजेपी नेता पीएम मोदी और प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की बात नहीं मान रहे हैं।
मामला मथुरा का है। दरअसल मथुरा में उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज और बीजेपी विधायकों ने अवंतीबाई में ‘बलिदान दिवस कार्यक्रम ‘में हिस्सा लिया जिसमें उनके साथ सैकड़ों अन्य लोगों ने भाग लिया।
यही नहीं यूपी के विधायकों ने भी सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ की एक न सुनी और कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंच गए।जबकि सीएम ने साफ़ निर्देश दिए हैं कि सांसद या विधायक किसी भी भीड़-भाड़ वाले प्रोग्राम में ना जाएं और ना ही लोगों को इकट्ठा करें। लेकिन यूपी के ही बीजेपी सांसद उनकी इन सलाहों को अनसुना कर रहे हैं।
गौरतलब है कि शुक्रवार को रानी अवंतिका बाई 161 में बलिदान दिवस का कार्यक्रम आयोजित था। इस कार्यक्रम में बीजेपी के उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज दो अन्य सांसदों के साथ हिस्सा लेने पहुंचे थे यहां पहुंचकर उन्होंने मूर्ती का अनावरण भी किया। जबकि इस कार्यक्रम में सैकड़ों लोग मौजूद थे।
इस दौरान सांसद साक्षी महाराज ने कोरोना वायरस को लेकर अपनी सरकार द्वारा जारी की गई एडवायजरी और निर्देशों की तारीफ की। साथ ही विपक्ष पर हमला करने से भी नहीं चूके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी पार्टी को देश और देशवासियों की चिंता है, लेकिन विपक्ष के लोगों को अपने और अपने परिवार की चिंता है।
फिलहाल, कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर जहां देशभर में सतर्क रहने और भीड़भाड़ वाले स्थानों से बचने की सलाह दी जा रही है। ऐसे में सांसद महाराज का सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लेना सवाल खड़े करता है।