न्यूज डेस्क
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सांसद रूपा गांगुली के बेटे आकाश मुखर्जी ने गुरुवार रात दक्षिण कोलकाता के एक क्लब की दीवार में अपनी कार से टक्कर मार दी। घटना के दौरान वह कथित रूप से नशे की हालत में वाहन चला रहे थे। इस दौरान कई लोग बाल-बाल बच गए। इस घटना के बाद आकाश को जाधवपुर पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
ये हादसा सांसद रूपा गांगुली के घर के पास ही हुआ। आकाश को इस हादसे में मामूली चोट आई। 21 साल के आकाश पर आईपीसी की धारा 427, धारा 279 के तहत केज दर्ज किया गया है। इस हादसे के बाद रूपा गांगुली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए एक ट्वीट किया है।
उन्होंने लिखा कि मेरा बेटा मेरे आवास के पास दुर्घटना का शिकार हो गया। मैंने पुलिस को फोन किया ताकि वह इसके कानूनी पहलुओं को देखे। कृपया कोई पक्ष नहीं लिया जाए/कोई राजनीति न की जाए। मैं अपने बेटे से प्यार करती हूं और उसका ध्यान रखूंगी लेकिन कानून को अपना काम करना चाहिए।
My son has met with an accident near MY RESIDENCE.
I called police to tke care of it with all legal implications
No favours/ politics plz.I love my son & will tk cr of him BUT, LAW SHOULD TAKE ITS OWN COURSE. न मै घलत करती हूं, न मै सेहेती हू @narendramodi
मै बिकाऊ नही हूँ— Roopa Ganguly (@RoopaSpeaks) August 15, 2019
इसके ठीक नीचे एक और बात लिखते हुए उन्होंने पीएम मोदी को टैग भी किया। उन्होंने लिखा कि ना मैं गलत करती हूं, ना गलत सहती हूं। मैं बिकाऊ नहीं हूं।
How funny.. i spoke to him in the afternoon.. discussed about his lunch and other basic things at 3pm.. now i get to hear such stupid comments by the media. He just left this morning by 7.50 flight.. what sort of political rubbish is this ? https://t.co/iVxX6xDnJs
— Roopa Ganguly (@RoopaSpeaks) August 15, 2019
हालांकि, इसके ठीक आधे घंटे बाद सांसद गांगुली ने अपने पहले ट्वीट को जोड़ते हुए एक और ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा- कितना मजाकिया है… मैंने उससे (बेटे से) दोपहर में करीब 3 बजे ही बात की थी… लंच और दूसरी जरूरी चीजों के बारे में हमने बात की… अब मीडिया से मुझे कुछ भद्दी टिप्पणियां सुनने को मिल रही हैं। इस ट्वीट में उन्होंने अपने राजनीतिक विरोधियों पर भी निशाना साधा।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आकाश कोलकाता के पॉश इलाके गोल्फ गार्डन क्षेत्र में गुरुवार रात अपनी कार मोड़ रहे थे तभी कार क्लब की दीवार से जाकर टकरा गई। वहीं स्थानीय लोगों ने दावा किया कि इस दौरान कई लोग बाल-बाल बचे, क्योंकि कार की गति बहुत ज्यादा तेज थी। कार का एक हिस्सा तो पूरी तरह से टूट गया और चालक उसमें फंस गया। रिपोर्ट्स के अनुसार हादसे की सूचना पर पास ही के अपार्टमेंट में रहने वाले आकाश के पिता तुरंत मौके पर पहुंचे और बेटे को कार से बाहर निकालने में मदद की।