जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी ने जहाँ उत्तर प्रदेश में आरएसएस की तर्ज़ पर तिरंगा शाखाएं खोलने की बात काहीब है वहीं बीजेपी सांसद परवेश वर्मा ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविन्द केजरीवाल को राष्ट्रवाद का पाठ पढ़ने के लिए नागपुर आमंत्रित किया है. वर्मा ने कहा है कि नागपुर में आरएसएस मुख्यालय में चलने वाले राष्ट्रवाद के तीन साल के पाठ्यक्रम में वह पढ़ लें तो वह राष्ट्रवादी बन जायेंगे, सिर्फ तिरंगा झंडा उठाने से कोई राष्ट्रवादी नहीं बनता है. परवेश वर्मा पश्चिमी दिल्ली से लोकसभा सदस्य हैं.
बीजेपी सांसद ने कहा कि अरविन्द केजरीवाल अगर आरएसएस के तीन साल के पाठ्यक्रम को पढ़ लें और आरएसएस की विचारधारा को अपना लें तो वह अच्छे इंसान बन जायेंगे. उल्लेखनीय है कि शनिवार को आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने लखनऊ में तिरंगा शाखा खोलने की बात कही थी. संजय सिंह ने कहा था कि वह उत्तर प्रदेश में दस हज़ार शाखा प्रमुख बनायेंगे और पूरे उत्तर प्रदेश में बूथ और वार्ड स्तर पर शाखा गठित करेंगे. हर तीस घर के बाद एक मोहल्ला प्रभारी होगा.
संजय सिंह ने बताया था कि तिरंगा शाखा में प्रमुख महापुरुषों के बारे में बताया जायेगा और लोगों राष्ट्रीय विचारधारा से जोड़ा जायेगा. संजय सिंह ने यह भी कहा था कि यह तिरंगा शाखाएं बीजेपी की विघटनकारी नीतियों से सावधान करने के लिए हैं. यह वजह है कि बीजेपी सांसद परवेश वर्मा ने आम आदमी पार्टी के मुखिया पर पलटवार किया है.
यह भी पढ़ें : आम आदमी पार्टी चली “शाखा” की ओर, मकसद है यह
यह भी पढ़ें : अरविन्द केजरीवाल : आए थे हरि भजन को, ओटन लगे कपास
यह भी पढ़ें : सुप्रीमकोर्ट ने आम आदमी पार्टी के सांसद को दी ये सलाह
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : सियासत की चाशनी ने भर दिया इन धर्मगुरुओं में ज़हर