जुबिली न्यूज़ डेस्क
बीते दिनों बॉलीवुड में ड्रग्स के मसले को लेकर संसद में उठाने के बाद से गोरखपुर से सांसद और अभिनेता रवि किशन सुर्ख़ियों में रहे। इस बीच अब सांसद रवि किशन की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। रवि किशन अब को Y प्लस सुरक्षा श्रेणी की दायरे में रहेंगे।इस बात की जानकारी रवि किशन ने खुद ट्वीट कर दी है।
गोरखपुर से बीजेपी सांसद ने सुरक्षा दिए जाने के लिए प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि पूजनीय महाराज जी, मेरी सुरक्षा को देखते हुए आपने जो Y प्लस श्रेणी की सुरक्षा मुझे उपलब्ध करवाई है। इसके लिए मैं, मेरा परिवार सहित मेरे लोक-सभा क्षेत्र की जनता आपकी ऋणी हैं, आपका धन्यवाद करती है। मेरी आवाज़ हमेशा सदन में गूंजती रहेगी।
गौरतलब है कि बॉलीवुड में ड्रग्स के मचे बवाल को लेकर रवि किशन ने लोकसभा में इस मुद्दे को उठाया था। इसके अलावा पायल घोष के द्वारा निर्देशक अनुराग कश्यप पर जो आरोप लगाए गए उस मसले पर भी उन्होंने लोकसभा में आवाज उठाई थी।
इसके बाद से ही रवि किशन लगातार चर्चा में बने हुए थे और बॉलीवुड में कई लोगों के निशाने पर भी थे। समाजवादी पार्टी की सांसद और अभिनेत्री जया बच्चन ने राज्यसभा में ही रवि किशन को खरी खोटी सुनाई थी। उन्होंने कहा था कि वो जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं।
ये दावा किया था रवि किशन ने
भाजपा सांसद रवि किशन ने एक बयान में दावा किया कि पड़ोसी मुल्क चीन और पाकिस्तान, हिन्दुस्तान की युवा पीढ़ी को बर्बाद करने के लिये नशीले पदार्थों की तस्करी करा रहे हैं। नशे के इस जंजाल में बड़ी संख्या में फिल्म इंडस्ट्री के लोग भी शामिल हैं।
ये भी पढ़े : यूपी : अब बलरामपुर में हुई हाथरस जैसी हैवानियत
ये भी पढ़े : हाथरस कांड : सीएम योगी ने किया मुआवजे का ऐलान, एक सदस्य को नौकरी
उन्होंने कहा था कि, ‘हमारे युवाओं को बर्बाद करने की साजिश रची जा रही है।ये बेहद दुर्भाग्य है कि इस षड्यंत्र में हमारे पड़ोसी देश शामिल हैं। हर साल पाकिस्तान और चीन से भारी मात्रा में नशीले पदार्थ लाये जाते हैं और उन्हें स्थानीय अपराधियों की मदद से लोगों तक पहुंचाया जाता है।