न्यूज़ डेस्क
नए साल में जहां एक ओर पूरा देश खुशियां मना रहा तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी सांसद रवि किशन के घर पर मातम छा गया। गोरखपुर के भारतीय जनता पार्टी से सांसद रवि किशन के पिता श्याम नारायण शुक्ल का मंगलवार को वाराणसी में निधन हो गया। वे 92 साल के थे।
उन्होंने वाराणसी में देह त्यागने की अंतिम इच्छा जताई थी। उनका इलाज मुंबई में चल रहा था लेकिन उनकी अंतिम इच्छा को देखते हुए उन्हें वाराणसी लाया गया था। मंगलवार देर रात उन्होंने वाराणसी में अंतिम सांस ली।
उनके निधन की सूचना पर पूरा परिवार शोक में डूब गया। बता दें, श्याम नारायण शुक्ल बीते कई महीने से बीमार चल रहे थे। उनका मुंबई में इलाज चल रहा था। लेकिन तबीयत में सुधार नहीं हो रहा था इसको देख उन्होंने वाराणसी में शरीर त्यागने की अंतिम इच्छा जताई थी।
बीते 15 दिन पहले रवि किशन के पिता को वाराणसी लाया गया था। मंगलवार की रात करीब 11 बजे उनका निधन हो गया। श्याम नारायण शुक्ल भगवान शिव के परम भक्त थे। इसलिए उन्होंने वाराणसी में ही देह त्यागने की इच्छा जताई थी। वह मूल रूप से जौनपुर जिले के केराकत गांव के रहने वाले थे। उनका अंतिम संस्कार बुधवार को वाराणसी के मणिकणिका घाट पर होगा।