न्यूज डेस्क
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर से सांसद आजम खान ने बीजेपी सांसद रमा देवी पर विवादित टिप्पणी के लिए लोकसभा पटल में माफी मांग ली है। उन्होंने रमा देवी को अपनी बहन बताते हुए दो-दो बार सदन में माफी मांगी।
लोकसभा में सपा सांसद आजम खान ने कहा कि मेरे भाषण और आचरण को पूरा सदन जानता है और मेरी भावना में कोई गलती हुई है तो उसके लिए मैं चेयर से माफी चाहता हूं। इसके बाद संसदीय कार्यमंत्री ने कहा कि महिला सांसदों के सम्मान को ठेस पहुंची है और उनका अपमान हुआ है, इसलिए आजम खान को ठीक ढंग से माफी मांगनी चाहिए, जिसके बाद आजम ने दोबार सदन में माफी मांगी।
हालांकि, उनके बाद रमा देवी ने कहा कि आजम खान बार-बार सदन के अंदर और बाहर महिलाओं को अपमान किया है। ये बाहर भी ऐसे ही बोलते रहते हैं और इनकी आदत बिगड़ी हुई है। इस दौरान आजम के बगल में बैठे अखिलेश और रमा देवी के बीच हल्की बहस भी हुई।
रमा देवी ने सदन में अखिलेश पर तंज कसते हुए कहा कि जो बीच में उठकर बोल रहे हैं, वह क्या उन्हें बचा रहे हैं। रमा देवी ने कहा कि पूरे हिन्दुस्तान के महिला-पुरुषों को तकलीफ पहुंची है। उन्होंने अखिलेश से कहा कि उनके मुंह में जुबान हैं, आप क्यों बीच में बोल रहे हैं। आजम खान की आदत सुधरनी चाहिए, जो मन करे वह नहीं बोल सकते।
इसके बाद लोकसभा में स्पीकर ओम बिड़ला ने कहा कि भविष्य में कोई सदस्य ऐसा न करे, हमें ऐसा प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सदन की मर्यादा और छवि खराब हो, ऐसा कोई काम नहीं करना चाहिए। बिड़ला ने कहा कि सभी सदस्यों का संरक्षण करना, मेरा दायित्व है।
बता दें कि 25 जुलाई को आजम खान ने सदन में रमा देवी पर विवादित टिप्पणी की थी। दरअसल, 25 जुलाई को लोकसभा में तीन तलाक पर बहस के दौरान बीजेपी सांसद रमा देवी सदन की अध्यक्षता कर रही थीं, इसी दौरान आजम खान ने विवादास्पद टिप्पणी की थी। आजम खान की इस टिप्पणी के बाद सदन के अंदर और बाहर जमकर हंगामा हुआ था।
बीजेपी समेत कई पार्टियों के सांसदों ने आजम खान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। स्पीकर ने शुक्रवार को इस मुद्दे पर कई दलों के नेताओं के साथ बैठक की थी। इस बैठक में सहमति बनी थी कि आजम खान को शिवहर सांसद रमा देवी से माफी मांगने को कहा जाए।