जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. बिहार का एम्बुलेंस मामले को लेकर बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. कोरोना काल में जब मरीजों को एम्बुलेंस नसीब नहीं हो पा रही थी तब राजीव प्रताप रूडी के दरवाज़े पर बड़ी संख्या में कवर डालकर एंबुलेंस खड़ी हुई थीं. पप्पू यादव ने यह मुद्दा उठाया तो बिहार सरकार ने कहा कि ड्राइवर नहीं मिल रहे इसलिए एम्बुलेंस खड़ी हैं. दूसरे दिन एम्बुलेंस से दुगनी संख्या में ड्राइवर लेकर पहुंचे पप्पू यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
इस बार राजीव प्रताप रूडी की सांसद निधि से खरीदी गई एम्बुलेंस में मरीज़ की जगह शराब बरामद हुई है. छपरा पुलिस ने 280 लीटर देशी शराब ले जा रही एम्बुलेंस को जब्त करते हुए ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. ड्राइवर का कहना है कि एक मुखिया इस एम्बुलेंस के ज़रिये शराब की तस्करी करता है.
छपरा की भगवान बाज़ार थाना पुलिस ने किसी से मिली सूचना के आधार पर इस एम्बुलेंस को रोका था. एम्बुलेंस में छह बोरों में भरी 280 लीटर शराब बरामद हुई. ड्राइवर ने बताया कि डोरीगंज क्षेत्र के कोटवा रामपट्टी पंचायत के मुखिया जयप्रकाश सिंह शराब की तस्करी करते हैं. पुलिस ने ड्राइवर और मुखिया दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
शराब की तस्करी में लगी यह एम्बुलेंस बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी की सांसद निधि से 2019 में खरीदी गई थी. इसे ग्रामीण क्षेत्रों में बीमार होने वालों को अस्पताल पहुँचाने के लिए पंचायत के सिपुर्द किया गया था.
राजीव प्रताप रूडी की सांसद निधि से खरीदी गई एम्बुलेंस में इससे पहले बालू की बोरियां ढोने का वीडियो वायरल हुआ था. इसके बाद पप्पू यादव ने कोरोना काल में फालतू खड़ी एम्बुलेंस का मामला उठाया था.
यह भी पढ़ें : यह चश्मा आपको तकनीकी तौर पर बनाएगा स्मार्ट
यह भी पढ़ें : पकड़े गए आतंकियों के मंसूबे तो बड़े खतरनाक थे
यह भी पढ़ें : 200 करोड़ की रंगदारी हवाला कारोबारी ने देश-विदेश में खपा दी
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : पहली बार देखी ट्रोल होती सरकार
उधर सांसद राजीव प्रताप रूडी ने इस मामले पर कहा कि उन्होंने 40 एम्बुलेंस खरीद कर दी हुई हैं. जो इसका दुरूपयोग कर रहा है उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हमने मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के लिए एम्बुलेंस दी है शराब की तस्करी के लिए नहीं.