जुबिली न्यूज डेस्क
मोदी सरकार की नीतियों और योजनाओं पर लगातार सवाल खड़े करने वाले भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने अब जीएसटी को लेकर बड़ा बयान दिया है।
स्वामी ने कहा है कि जीएसटी को खत्म कर देना ही बेहतर होगा। सांसद ने यह बयान एक ट्विटर यूजर द्वारा एक मीडिया रिपोर्ट में उन्हें टैग किए जाने के जवाब में दिया, जिसमें जीएसटी दर को कैसे युक्तिसंगत बनाया जा सकता है पर चर्चा की गयी थी।
दरअसल रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया गया है कि जीएसटी के लागू हुए अब 4 साल हो गए हैं। ये अब अपने पांचवे साल में प्रवेश करने वाला है, मगर अब भी कई मोर्चों पर इसमें सुधार की जरूरत है। इसके जवाब में स्वामी ने कहा कि इसे खत्म कर देना ही बेहतर होगा।
Better abolish GST
— Subramanian Swamy (@Swamy39) June 30, 2021
वहीं अफगानिस्तान में एक बार फिर से बढ़ते तालिबानी खतरे को लेकर भाजपा सांसद स्वामी ने कहा कि भारत को इससे निपटने के लिए अपने 20 हजार सैनिकों को अफगानिस्तान भेजना चाहिए।
यह भी पढ़ें : सत्ता की पंचायत से बेदखल होता विपक्ष
तालिबान के बढ़ते खतरे को देखते हुए भारत सरकार द्वारा अपने नागरिकों को सतर्क रहने की अपील किए जाने के मुद्दे पर स्वामी ने कहा कि काबुल में भारतीय और लोकतांत्रिक अफगानों की रक्षा के लिए भारत 20,000 सैनिकों को भेजें।
मालूम हो कि हाल के दिनों में अमेरिकी सेना के वापस जाने कि कवायद चल रही है। इस बीच अफगानिस्तान के कई हिस्सों पर एक बार फिर से तालिबान समर्थकों ने कब्जा करना शुरु कर दिया है।
यह भी पढ़ें : अमेरिका ने माना, डेल्टा वेरिएंट पर भी असरदार है कोवैक्सीन
यह भी पढ़ें : निजी अस्पताल अब सीधे कंपनी से नहीं खरीद सकेंगे कोरोना वैक्सीन
वहीं अपने एक अन्य ट्वीट में बीजेपी सांसद स्वामी ने कोवैक्सीन का जमकर समर्थन किया। उन्होंने एक मीडिया रिपोर्ट के जवाब में ट्वीट किया जिसमें कहा गया है कि अमेरिकी रिसर्च संस्थान का मानना है कि कोवैक्सीन अल्फा और डेल्टा वैरिएंट पर भी असर करता है।
सुब्रमण्यम स्वामी ने लिखा कि ऐसे रिपोर्ट भारत के विरोध में ईर्ष्या को और अधिक बढ़ाएंगे। लेकिन याद रहे अभी तक एक मात्र सबसे सुरक्षित टीका भारतीय शोध से विकसित कोवैक्सीन ही है।
यह भी पढ़ें : एनबीआरआई में जल्दी शुरू होगी डेल्टा वेरिएंट की जांच
यह भी पढ़ें : मुख्तार अंसारी ने कोर्ट से कहा मेरी बैरक में टीवी लगवा दो