जुबिली स्पेशल डेस्क
जयपुर। भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि वो पिछले काफी वक्त से धरना दे रहे थे।
उनको गिरफ्तार कर चाकसू ठाने लाया गया है। उनकी गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थक चाकसू ठाने पर मौजूद है और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं।
स्थानीय मीडिया ने बताया है कि सुबह 9 बजे ही सांसद किरोड़ी लाल मीणा धरना स्थल से नहाने के लिए जैसे वहां से रवाना हुए पुलिस ने धरना स्थल को घेर लिया था और खड़ी गाडिय़ों को क्रेनों के द्वारा उठा करके जब्त किया गया। पूरे इलाके पर पुलिस का पहरा है और वहां पर हलचल तेज हो गई है।
इसके बाद पुलिस ने उनको चाकसू थाने लेकर आई है। उनके समर्थक भी वहां पर पहुंच गए है और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं।
क्या है पूरा मामला
भाजपा सांसद मीणा ने कल आरोप लगाया था कि खान विभाग में करीब 66 हजार करोड रुपए का घोटाला हुआ है। इसमें 27 हजार करोड का खनिज स्टॉक, 20 हजार करोड़ का बजरी, 10 हजार 800 करोड का अरावली हिल, 2500 करोड़ का हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड, 2400 करोड़ का जिंदल कोल, 2 हजार करोड़ का ईआरसीसी घोटाला, 1 हजार करोड़ का सीमेंट ब्लॉक, 1 हजार करोड़ का स्टांप, 200 करोड़ का सावर घोटाला प्रमुख है। इसको लेकर वो आवाज उठा रहे थे और एफआईआर कराना चाह रहे थे। इसको लेकर पुलिस कमिश्नर से मिले थे और इस पर विस्तार से बात की थी लेकिन उनकी बात नहीं मानी गई। इसके बाद थाने के बाद डट गए थे और अपनी मांग को लेकर आवाज उठा रहे थे।