न्यूज़ डेस्क
भाजपा की किरकिरी कराने में इसके नेताओं की बदजुबानी एक बहुत बड़ा कारण है। चाल चेहरा और चरित्र की दुहाई देने वाले पार्टी की मौजूदा स्थिति के लिए नेताओं की उलटी सीधी बयानबाजी ही जिम्मेदार है। इसके बाद भी आये दिन नेता विवादित बयान देते रहते है। ताजा मामला मध्यप्रदेश के रीवा का है जहां दो बार से बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्र ने विवादित टिप्पणी की है। पीएम मोदी की नसीहत के बावजूद भी पार्टी के कई बड़े नेताओं पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, एमपी के रीवा से सांसद जनार्दन मिश्र एक सभा को संबोधित कर रहे थे। इस भरी सभा में उन्होंने एक आईएएस के खिलाफ विवादित बयान दिया। उन्होंने आईएएस अधिकारी को जिंदा गाड़ देने की धमकी दे दी।
सांसद ने रीवा के निगम आयुक्त सभाजीत यादव पर पहले भ्रष्टाचार के आरोप लगाए और फिर कहा कि अगर वो आए तो उनके आने की जानकारी मुझे दे दो। उन्होंने कहा कि वो कुदाल लेकर आएंगे और जमीन खोद कर भ्रष्ट अधिकारी को जिंदा गाड़ देंगे। और अगर मैं समय पर ना पहुंच सकूं तो ये काम आप लोग करना।
इसके अलावा उन्होंने सभी को कुदाल और कुल्हाड़ी घर में नुकीली करके रखवाने की हिदायत दी। और कहा कि जब निगम आयुक्त पैसे मांगने आए तो गड्ढा खोदकर उसी में डाल देना। सांसद महोदय यहीं नहीं रुके आगे उन्होंने कहा कि दफनाने के बाद अगर तुम लोगों को डर लगे तो कब्र पर मेरा नाम दफ्ती में लिखकर छोड़ देना।
पढ़े ये भी : लिस्ट में नाम न होने पर कांग्रेस के छह विधायक हुए बागी
उन्होंने कहा कि इससे देश में नाम होगा कि एक सांसद है जिसने रीवा में आयुक्त को दफनाया है। बता दें कि सरपंच से संसद का सफर तय करने वाले जनार्दन इससे पहले भी कई बार विवादित बयान दे चुके हैं।