जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर पर अज़ान के जवाब में मस्जिदों के सामने हनुमान चालीसा शुरू कराकर फिर से चर्चा का केन्द्र बन गए महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे के पांच जून को प्रस्तावित अयोध्या दौरे को बीजेपी सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह ने रोकने का एलान किए है. उन्होंने एलानिया कहा है कि उत्तर भारतीयों का अपमान करने वाले राज ठाकरे को अयोध्या की सीमा में भी नहीं घुसने देंगे.
ब्रज भूषण शरण सिंह ने कहा है कि राज ठाकरे को अयोध्या आने से पहले उन उत्तर भारतीयों से हाथ जोड़कर माफी मांगनी चाहिए जिनका वह महाराष्ट्र में अपमान करते रहे हैं. जिनके खिलाफ ज़हर उगलते रहे हैं. ब्रजभूषण शरण सिंह ने कहा है कि भगवान राम भी उत्तर भारतीय थे. ऐसे में उत्तर भारतीयों का अपमान करने वाले को अयोध्या में प्रवेश नहीं मिलेगा.
बीजेपी सांसद ने यहाँ तक कहा कि चाहे इससे क़ानून व्यवस्था पर भी फर्क पड़ जाए लेकिन वह अपना यह फैसला बदलेंगे नहीं. उन्होंने कहा कि राज ठाकरे को अयोध्या की तरफ कूच से पहले हाथ जोड़कर उत्तर भारतीयों से माफी मांगनी होगी वर्ना भगवान राम के दर्शन तो दूर वह अयोध्या की सीमा भी पार नहीं कर पाएंगे.
बीजेपी सांसद ने कहा कि राम मन्दिर आन्दोलन में बीजेपी के अलावा आरएसएस, विश्व हिन्दू परिषद और आम लोगों ने संघर्ष किया. इस आन्दोलन में ठाकरे परिवार की कोई भूमिका नहीं रही. हाँ महाराष्ट्र जाने वाले उत्तर भारतीयों के खिलाफ ज़हर उगलने और उन्हें अपमानित करने में वह आगे-आगे रहे. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी अनुरोध किया है कि वह राज ठाकरे से मुलाक़ात न करें
यह भी पढ़ें : राज ठाकरे की मस्जिदों में लाउडस्पीकर पर नई चेतावनी
यह भी पढ़ें : आदित्य ठाकरे ने चाचा राज ठाकरे को क्या चुनौती दी?
यह भी पढ़ें : शिवसेना ने क्यों कहा-राज ठाकरे बन गए हैं BJP का ‘लाउडस्पीकर’
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : उसके कत्ल पे मैं भी चुप था, मेरा नम्बर अब आया