Sunday - 3 November 2024 - 3:03 AM

बीजेपी सांसद ने नहीं मानी मोदी की नसीहत, 4G को बताया चमकी बुखार का जिम्मेदार

न्यूज डेस्क

लोकसभा चुनाव में जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने नव निर्वाचित सांसदों को बड़बोलेपन और मीडिया में छपने एवं दिखने की उत्कंठा से बचने की नसीहत दी थी। साथ ही कहा था कि हमारे ऊपर बहुत बड़ी जिम्मेवारियां है। इन्हें हमें निभाना है, वरना देश माफ नहीं करेगा। लेकिन बीजेपी सांसदों को मोदी की सलाह रास नही आ रही है और अपने बड़बोले बयानों के वजह से चर्चाओं में बने रहते हैं।

ऐसे ही बीजेपी के एक सांसद है अजय निषाद। जिन्होंने मुज्जफरपुर में हो रही बच्चों की दर्दनाक मौतों को लेकर बेतुका बयान दिया है। बिहार के मुजफ्फरपुर में चमकी  बुखारसे हो रही बच्चों की दर्दनाक मौत पर बीजेपी सांसद अजय निषाद ने बेतुका बयान दिया है। उन्होंने इस मामले में कहा कि चमकी बुखार के लिए 4जी जिम्मेदार है। गांव, गर्मी गरीबी और गंदगी को उन्होंने 4जी बताया है। साथ ही कहा कि अति पिछड़ा समाज के लोग इस बीमारी से ताल्लुक है उनके रहन सहन नीचे है और इसी वजह से बच्चे बीमार है।

वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 108 बच्चों की मौत के बाद याद आई। नीतीश कुमार आज मुज्जफरपुर के अस्पताल पहुंचे जहाँ उनका लोगों ने विरोध किया। साथ ही नितीश मुर्दाबाद का नारे भी लगाए। इस मामले में ठोस कदम उठाने की जरूरत है कि आने वाले समय में बीमारी पर कैसे काबू पाया जाए। बच्चे जो बीमारी की हालत में अस्पताल में आते हैं, उनकी और मरने वाले बच्चों की संख्या कैसे कम हो।

इसके अलावा बीजेपी सांसद अजय निषाद ने कहा कि अभी तक बिमारी अज्ञात है। मेरा मानना है कि हमें 4जी पर ज्यादा काम करने की जरूरत है। पहले जी से गांव, दूसरे जी से गर्मी, तीसरे जी से गरीबी और चौथे जी से गंदगी। कहीं न कहीं इससे इस बीमारी का ताल्लुक है। जो भी इलाज के लिए मरीज आते हैं, वह गरीब तबके से होते हैं। ज्यादार अनुसूचित जाति के होते हैं। उनका रहन-सहन का स्तर बहुत नीचे है। उसको भी ऊपर उठाने की जरूरत है।

वहीं, जेडीयू सांसद दिनेश चंद्र यादव ने कहा कि मुजफ्फरपुर की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है, क्योंकि कई सालों से जब भी गर्मी का मौसम आता है, बच्चे बीमार पड़ जाते हैं और मौतों की संख्या बड़ी हो जाती है। बारिश शुरू होने के बाद यह बंद हो जाएगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com