जुबिली न्यूज डेस्क
यूपी की सियासत में उस समय बवाल मच गया जब सुल्तानपुर सीट से बीजेपी विधायक सीताराम वर्मा ने सोशल मीडिया पर अपनी ही सरकार के खिलाफ एक पोस्ट लिखा।
सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर विधायक ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘झूठ बोलने में नंबर वन बीजेपी सरकार जिसके दिन बचे हैं चार।’
हालांकि पोस्ट पर बवाल मचने के बाद इस पर विधायक ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि यह पोस्ट मेरे द्वारा नहीं भेजा गया है। मेरे मोबाइल को किसी ने हैक करके भेजा है, जो गलत है। इसकी छानबीन कराई जायेगी।
यह भी पढ़े : सौरव गागुंली ने बताया, क्यों रद्द किया गया मैनचेस्टर टेस्ट मैच?
यह भी पढ़े : चुनावी राज्यों में सीएम के साथ संगठन में भी फेरबदल कर रही भाजपा
यह भी पढ़े : सीएम बनने से चूके नितिन पटेल का छलका दर्द
भाजपा विधायक का यह ट्वीट सामने आने के बाद सोशल मीडिया में ट्रोलिंग शुरू हो गई। इस पर सफाई पेश करते हुए विधायक सीताराम वर्मा ने कहा कि वह प्रदेश सरकार के प्रति विरोधाभास के बारे में कभी सोच भी नहीं सकते हैं।
वर्मा ने कहा कि सरकार की योजनाओं को अंतिम पायदान पर जीवन यापन कर रहे लोगों तक पहुंचाने के लिए वह दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। इसके साथ ही भाजपा संगठन की ओर से चलाए जा रहे कार्यक्रमों में उनकी बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी रहती है।
यह भी पढ़े : कोरोना : देश में बीते 24 घंटे में 27 हजार से अधिक मामले, 219 मौतें
यह भी पढ़े : स्वामी विवेकानंद को याद कर क्या बोले चीफ जस्टिस?
विधायक ने कहा कि उनका पूरा सहयोग पार्टी और सरकार के लिए है। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि ट्विटर हैंडल हैक करके किसी ने यह पोस्ट की। इसका मकसद विरोधियों को फायदा पहुंचाने का है। उ
भाजपा विधायक ने कहा कि सरकार और उनके विरोधियों के मंसूबे कामयाब नहीं होंगे। वह हैकर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएंगे।