जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश में कोरोना का तांडव जारी है। हर दिन हजारों लोग इससे संक्रमित हो रहे हैं और तो और इससे मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है।
यूपी की कोरोना अब गांवों तक पहुंच गई है। शहरों में तो हालत बहुत ही दयनीय है। अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन, जरूरी दवाई की किल्लत बनी हुई है। हांलाकि सरकार ये मानने को तैयार नहीं है कि प्रदेश में किसी चीज की किल्लत है।
योगी सरकार विपक्ष के निशाने पर भी है। सरकार पर आंकड़े छिपाने का भी आरोप लग रहा है। वहीं इस बीच भाजपा के विधायक सुरेंद्र सिंह ने कोरोना प्रबंधन में बदइंतजामी को लेकर योगी सरकार पर आरोप लगाया है।
ये भी पढ़े: कोरोना ने रोक दी भगवान राम पर चल रही एक अहम रिसर्च
ये भी पढ़े: बिहार में भी बरप रहा कोरोना का कहर
शुक्रवार को विधायक ने कहा कि नौकरशाही के जरिये कोविड पर नियंत्रण का सीएम योगी आदित्यनाथ का प्रयोग असफल रहा है।
बलिया जिले के बैरिया क्षेत्र के भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि ”मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नौकरशाही के जरिये कोविड पर नियंत्रण का प्रयोग असफल रहा है।”
उन्होंने कहा कि यूपी में यह व्यवस्था की कमी ही माना जाएगा कि बीजेपी के मंत्री व विधायक कोविड का शिकार हो रहे हैं तथा उन्हें समुचित चिकित्सा सुविधा तक नहीं मिल पा रही है।
ये भी पढ़े: कोर्ट का केंद्र से सवाल- एमपी को मांग से ज्यादा ऑक्सीजन, दिल्ली को कम क्यों?
ये भी पढ़े: होम आइसोलेशन में डॉ. सोनिया नित्यानंद, बन गयी लोहिया संस्थान की निदेशक
सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि, ”व्यवस्था जनता के निर्वाचित प्रतिनिधि केंद्रित होनी चाहिए न कि नौकरशाही केंद्रित लेकिन मुझे दुख है कि देश व सूबे में भाजपा की सरकार होते हुए भाजपा के मंत्री व विधायक दवा के अभाव में मर रहे हैं।”
मालूम हो कि हाल ही में भारतीय जनता पार्टी के बरेली जिले के नवाबगंज विधानसभा क्षेत्र से सदस्य केसर सिंह, लखनऊ पश्चिम के विधायक सुरेश कुमार श्रीवास्तव, औरैया सदर के विधायक रमेश चंद्र दिवाकर की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई।
ये भी पढ़े:तब सड़कों पर पैदल चलते मजदूर थे, अब तामीर होती कब्रे और जलती चिताएं
ये भी पढ़े: फेसबुक ने #ResignModi को किया ब्लॉक, हल्ला मचा तो मानी गलती और कहा- सरकार…