पॉलिटिकल डेस्क
लोकसभा चुनाव में अब बेहद कम दिन रह गए है। बीजेपी को हराने के लिए कांग्रेस और विपक्षी दलों ने कमर कस ली है। चुनावी पारा चढऩे के बाद नेताओं का जुब़ान भी फिसलती दिख रही है। इस मामले में बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस भी कम नहीं है। दूसरी ओर यूपी में बीजेपी को साफ करने के इरादे से सपा-बसपा एक साथ चुनावी दंगल में उतर रहे हैं लेकिन उनके खिलाफ अब बीजेपी ने मोर्चा खोल दिया है। उत्तर प्रदेश के बलिया से विधायक सुरेंद्र सिंह ने मायावती को लेकर जो बयान दिया है वो शायद राजनीति मर्यादा के खिलाफ कहा जायेगा। उन्होंने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा है कि मायावती खुद रोज फेशियल करवाती हैं, वो क्या हमारे नेता को शौकीन कहेंगी।
सुरेंद्र सिंह बोले कि मायावती की उम्र हो गई है, फिर भी वह अपने आप को जवान साबित करती हैं। उनकी यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। न्यूज एजेंसी द्वारा जारी वीडियो पर गौर करे तो उन्होंने कहा कि मायावती जी तो खुद फेशियल कराती हैं, जो खुद फेशियल कराता है तो वो हमारे नेता को शौकीन कैसे कह सकता है. अगर कोई वस्त्र पहनता है तो वस्त्र पहनना कोई शौक नहीं है।
इतना ही नहीं वह यहीं नहीं रूके शौकीनी की बात तो ये होती है कि बाल पका हुआ और फिर भी मायावती जी बाल रंगवा के खुद को जवान साबित कर रही हैं. जो 60 साल की उम्र हो गई लेकिन सब बाल काले हैं, इसको कहते हैं बनावटी शौक, मायावती बनावटी शौक वाली हैं फेशियल करवाती हैं, बाल काले करवाती हैं, हमारे मोदी जी तो बस स्वच्छ वस्त्र पहनते हैं।
#WATCH BJP MLA Surendra Narayan Singh: Mayawati ji khud roz facial karwati hain, vo kya humare neta ko kya shaukeen kahengi. Baal paka hua hai aur rangeen karwake ke aaj bhi apne aap ko Mayawati ji jawan saabit karti hain, 60 varsh umar ho gayi lekin sab baal kaale hain pic.twitter.com/SGRK4gZpEI
— ANI UP (@ANINewsUP) March 19, 2019
दयाशंकर सिंह ने भी मायावती पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी
बीजेपी के दयाशंकर सिंह ने जुलाई 2016 में मायावती को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। इसके बाद बीएसपी उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। मामला ज्यादा तूल पकड़ा तो बीजेपी ने उन्हें फौरन पार्टी से निकाल बाहर किया था। इस मामले में उन्हें जेल की हवा भी खानी पड़ी थी। हालांकि बाद में वह बीजेपी दोबारा शामिल हो गया था। इसके बाद साल 2018 के फरवरी माह में एक बार फिर मायावती पर हमला बोलते हुए उन्हें हठी महिला करार दिया था।
बलिया से विधायक सुरेंद्र सिंह की जुब़ान पहले भी फिसलती रही है
बलिया से विधायक सुरेंद्र सिंह के लिए ये पहला मौका नहीं है कि उनकी जुबान फिसली है। इससे पहले उनके बयान काफी खतरनाक रहे हैं। उन्होंने दलितों को लेकर बेतुका बयान देते हुए कहा था कि दलितों को आसमान पर नहीं चढ़ाना चाहिए। उन्नाव रेप केस पर उनकी जुब़ान फिसल गई थी।