जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश स्थित लखीमपुर खीरी में अर्बन कोऑपरेटिव बैंक प्रबंध समिति के चुनाव को लेकर उस वक्त बड़ा विवाद देखने को मिला जब बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश सिंह ने भारतीय जनता पाटी के विधायक योगेश वर्मा को थप्पड़ मार दिया।
इतना ही नहीं जमकर मारपीट तक हुई है और काफी बीच-बचाव करना पड़ा तब जाकर मामला शांत हो सका। स्थानीय रिपोर्ट के अनुसार इस दौरान अवधेश के साथ विधायक के समर्थकों ने जमकर मारपीट की है। हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस ने बीच बचाव कर मामला खत्म करने की कोशिश जरूर की है लेकिन विधायक का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा था।
बताया जा रहा है कि बीजेपी की लखीमपुर इकाई के जिलाध्यक्ष सुनील सिंह और योगेश वर्मा की पत्र वायरल हुई जिसमें दावा किया जा रहा है कि उन्होंने चुनाव स्थगित करने की मांग की है। हालांकि एडीएम संजय सिंह ने स्पष्ट किया है कि चुनाव तय समय पर भी कराया जायेगा और स्थगित नहीं होंगे। इस चुनाव को लेकर आरोप लग रहा है कि वोटर लिस्ट को फाड दिया गया है।
Breaking: In UP Lakhimpur Kheri, BJP MLA Yogesh Verma was slapped amid a confrontation during the urban cooperative Bank elections. pic.twitter.com/b9fAyUJBMo
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) October 9, 2024