जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में बीजेपी की महिला विधायक का वीडियो इन दिनों काफी चर्चा में है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
अब सवाल है कि इस वीडियो में ऐसा क्या है और ये महिला विधायक कौन है जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो बीजेपी की खुर्जा विधायक मीनाक्षी सिंह का है, जो अधिकारियों को जूते मारने की बात कह रहीं हैं।
पूरा मामला एक मंदिर के चबूतरे को ध्वस्त करने का बताया जा रहा है। स्थानीय मीडिया के अनुसार आवास विकास परिषद के अधिकारियों की टीम पहुंची थी, जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया और हंगामा शुरू कर दिया।
इसी दौरान बीजेपी विधायक भी पहुंच गई और उन्होंने कड़ा रूख अपनाते हुए अधिकारियों पर अपना पूरा गुस्सा उतार डाला।
बीजेपी विधायक मीनाक्षी सिंह बोलीं कि आप लोग सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे है। मामला यहीं पर खत्म नहीं हुआ बल्कि उन्होंने आगे वहीं अधिकारियों को जूते मारने की बात तक कह डाली। सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। खुर्जा के एसडीएम दुर्गेश सिंह ने कहा कि उक्त प्रकरण में जांच की जा रही है। जांच में जो भी दोषी होगा कार्रवाई की जाएगी।
बुलंदशहर खुर्जा की विधायक मीनाक्षी सिंह ने खुर्जा आवास विकास के अधिकारियों को जूता से मारने को कह रही है लेकिन ये बुलडोजर जिसने चलाना शुरू किया था। आज वो ही बुलडोज़र से घबरा गए है,चलो अब ये समझ में आया कि बुलडोज़र नहीं चाहिए जानता को सरकार या तो बुलडोजर पर मंथन करे या विधायक पर pic.twitter.com/mNcoTotkvN
— Kapil Mishra (@KapilMisrajiBsp) August 8, 2024
विधायक मीनाक्षी सिंह ने बताया कि कुछ अधिकारी सरकार को बदनाम करने का काम कर रहे हैं, जिनके खिलाफ शासन को शिकायत की जाएगी। वहीं पूरे मामले में जानकारी देते हुए खुर्जा के एसडीएम दुर्गेश सिंह ने कहा कि उक्त प्रकरण में जांच की जा रही है। जांच में जो भी दोषी होगा कार्रवाई की जाएगी।
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। हालांकि अभी तक इस विधायक को लेकर बीजेपी की तरफ से कोई बयान नहीं है लेकिन वीडियो वायरल होने से विधाायक चर्चा में जरूर आ गई है।