जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अगले साल चुनाव होना है। ऐसे में यहां पर सियासी पारा लगातार बढ़ रहा है। इतना ही नहीं विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे यूपी में नेताओं का सियासी पर्यटन, दल-बदल का खेल भी शुरू हो गया है।
अब समाजवादी पार्टी (सपा) को लेकर बड़ी जानकारी आ रही है। दरअसल रविवार को बीजेपी के एक विधायक ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात कर सपा में शामिल होने का संकेत दे दिया है।
जानकारी मिल रही है कि सीतापुर की सदर विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक राकेश राठौर बहुत जल्द कमल का साथ छोड़ सकेत है और साइकिल की सवारी करने की तैयारी में है।
बीजेपी विधायक की सपा अध्यक्ष से मुलाकात की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और कई लोगों का मानना है कि राकेश राठौर सपा में शामिल हो सकते हैं।
यह भी पढ़े :शिवेसना का यूटर्न, राउत बोले- यूपी चुनाव में 100 सीटों पर उतारेंगे उम्मीदवार
यह भी पढ़े : हार्दिक पटेल ने बताया कि विजय रूपाणी की क्यों गई कुर्सी?
इसकी घोषणा किसी भी वक्त की जा सकती है। हालांकि दोनों की मुलाकात को लेकर अभी तक सपा की तरफ से कोई बयान नहीं आया है जबकि अखिलेश यादव और राकेश राठौर की तरफ से भी किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया भी नहीं देखने को मिल रही है।
यह भी पढ़े : ओपी चौटाला के कार्यक्रम से नीतीश कुमार ने इसलिए बनाई दूरी
यह भी पढ़े : …तो इस वजह से भाजपा चुनावी राज्यों में बदल रही सीएम
यह भी पढ़े : रामविलास पासवान की पहली बरसी पर पीएम मोदी ने क्या कहा?
हालांकि यहां तक कहा जा रहा है कि बीजेपी के कम से कम दर्जनभर विधायक पार्टी सपा के सम्पर्क में है। सपा से जुड़े सूत्र बता रहे हैं कई बीजेपी विधायक साइकिल की सवारी करने को बेताब है और सपा के टिकट पर चुनाव लडऩा चाहते हैं।