जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. योगी सरकार के बुल्डोजर पर बीजेपी विधायक ही ब्रेक लगाने पर आमादा हैं. लखनऊ उत्तर के विधायक नीरज बोरा का मामला ज्यादा पुराना नहीं है जब उन्होंने बुल्डोजर को बगैर कार्रवाई बैरंग लौटा दिया था और बृहस्पतिवार को बलिया में बीजेपी विधायक केतकी सिंह के मना करने के बावजूद तहसीलदार बुल्डोजर लेकर निर्माण गिराने पहुंच गए तो विधायक आपे से बाहर हो गईं. उन्होंने तहसील में आग लगा देने की धमकी दे डाली. बीजेपी विधायक ने बुल्डोजर को वापस लौटने पर विवश कर दिया और तहसीलदार को सार्वजानिक रूप से खूब खरी खोटी सुनाईं. अब यह वीडियो वायरल हो रहा है और लोग मजे ले रहे हैं.
बलिया में एक व्यक्ति का घर गिराने के लिए तहसीलदार के नेतृत्व में बुल्डोजर जाना था. वह व्यक्ति बांसडीह की बीजेपी विधायक केतकी सिंह का करीबी था. केतकी सिंह ने तहसीलदार को फोन किया लेकिन उसके बावजूद जब बुल्डोजर पहुंच गया तो केतकी सिंह का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. उन्होंने तहसीलदार से कहा कि जब मैंने मना किया था तो आपने उसका भी सम्मान नहीं रखा. इस पर तहसीलदार ने कहा कि घर गिराया तो नहीं. तहसीलदार के इतना कहते ही विधायक भड़क गईं. वह बोलीं कि घर गिरा देते तो हम खुद ही आपकी तहसील फूंक देते.
विधायक केतकी सिंह ने कहा कि मेरे मना करने के बावजूद इतनी हिम्मत कि बुल्डोजर लेकर पहुंच गए. इसी बीच विधायक के एक समर्थक ने अधिकारियों पर दस हज़ार रुपये रिश्वत लेने का आरोप लगा दिया. काफी देर चली तू-तू-मैं-मैं- का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विपक्ष ने बीजेपी से सवाल पूछने शुरू कर दिए.
यह भी पढ़ें : सरकार की बुल्डोजर नीति के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे मौलाना अरशद मदनी
यह भी पढ़ें : माफियाओं के कब्जों से वक्फ सम्पत्तियों को मुक्त कराएगा यूपी सरकार का बुल्डोजर
यह भी पढ़ें : विरोधियों के हौसलों पर सत्ता का बुल्डोजर
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : सियासत की चाशनी ने भर दिया इन धर्मगुरुओं में ज़हर